Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन नही होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री

Sanju Samson Asia Cup 2025 Gautam Gambhir
बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन नही होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री

Sanju Samson: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 में भारतीय टीम (Team India) पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेले हैं और उन सभी मैचों को भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 2 बार शिकस्त दी है, तो वहीं यूएई और ओमान की टीम को करारी शिकस्त दी है. अब भारतीय टीम को सामने सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सुपर 4 का मुकाबला कल 24 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतने के साथ ही एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना लेगी. हालांकि भारतीय टीम इस मैच के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

गौतम गंभीर ने किया Sanju Samson को बाहर करने का फैसला

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में संजू सैमसन (Sanju Samson) को अब तक खेले गए 4 मैचों में जगह दी है, इस दौरान उन्हें 2 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. संजू सैमसन को पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नही मिला है. इसके बाद उन्हें अगले 2 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पहले उन्हें ओमान के खिलाफ नंबर 3 पर खेलने को मिला.

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ओमान के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाए थे, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मौके में संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए थे और उन्होंने 17 गेंदों पर महज 13 रन बनाए थे. ऐसे में ये साफ है कि मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज इम्पैक्ट डालने में असमर्थ रहा है.

गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को दे सकते हैं Sanju Samson की जगह

एशिया कप 2025 में संजू सैमसन के आलावा भारतीय टीम ने जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में शामिल किया है. जितेश शर्मा को अब तक प्लेइंग 11 में मौका नही मिला है, जबकि ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी को जीत दिलाई है. हालांकि इसके बावजूद उन्हें अभी तक प्लेइंग 11 में मौका नही मिला है.

जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह न मिलने की वजह संजू सैमसन ही हैं. ऐसे में अगर संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह जितेश शर्मा की भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की सम्भावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: हारिस रउफ ने फाइटर जेट गिराने का किया था इशारा, अर्शदीप ने दे दिया मुंह तोड़ जवाब, बीच मैदान में राफेल घुसने का किया इशारा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...