19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप टूर्नामेंट में इस बार कुल मिलाकर 8 टीम में हिस्सा ले रही है। जिसमें इस बार क्रिकेट का रोमांच पहले से दुगना देखने को मिलेगा। हालांकि एशिया कप का यह टूर्नामेंट इस साल यूएई में खेला जाएगा । लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल एशिया कप में भारतीय टीम में एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन बड़े बदलाव किए गए हैं।
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम करेगी बड़ा बदलाव
इस साल भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने एशिया कप को लेकर के कई बड़े फैसले लिए हैं। जिससे भारतीय फैंस भी हैरान है जहां संजू सैमसन रिंकू सिंह और हर्षित राणा इन तीन खिलाड़ियों से शुरुआत में ही भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही थी। तो वहीं अब इनको बाहर का रास्ता दिखाया गया है मीडिया खबरों की माने तो बीसीसीआई यह कदम उच्च दबाव वाले मैचों को देखते हुए टीम संतुलन को देखते हुए एक रणनीतिक योजना बनाने वाली है। चोट और खराब फार्म की चिताओं ने भी इस फैसले में बड़ी और मुख्य भूमिका निभाई है।
इस वजह से कटेगा संजू सैमसंग का पत्ता
दरअसल लंबे समय से संजू सैमसंग भारतीय T20 टीम का हिस्सा रहे हैं। जहां एक तरफ शुभमन और यशस्वी जयसवाल टेस्ट सीरीज में बिजी थे तो वही यह दोनों ही खिलाड़ियों एशिया कप के लिए उपलब्ध है। हालांकि शुभमन टीम का हिस्सा है। जिसको देखते हुए यह माना जा रहा है कि गिल के होते हुए संजू सैमसन को शायद ही मौका मिले। जबकि विकेटकीपिंग के मामले में पहले से ही टीम में जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी को जगह दी गई है। जितेश लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए भी सक्षम है जो T20 मुकाबले में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी सभी को प्रभावित कर सकते हैं।
मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे की मौजूदगी बनाई गई टीम संतुलन
हर्षित राणा के जाने से पहले मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी का रास्ता जहां पूरी तरीके से साफ हो गया है। वहीं सिराज का अनुभव और नई गेंद से उनका कौशल पावर प्ले के ओवर में भी खास तौर से मजबूती देगा और बेहद अहम साबित होने वाला है। हालांकि गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखने वाली सिराज ने भारत के लिए कई जगहों पर शानदार गेंदबाजी की है। टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है हालांकि इस बीच रिंकू सिंह के बाहर होने से शिवम दुबे के रास्ते भी खुल गए हैं। जो एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी है ।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज या वरुण चक्रवर्ती।