भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कोच और कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) का चयन भारत की अंडर-19 टीम में हुआ है, जो इस महीने (सितंबर-अक्टूबर) भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. पूर्व भारतीय कोच के बेटे ने इस साल के शुरुआत में ही कर्नाटक की ओर से कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy 2024) में शानदार आलराउंडर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद से उन्हें अब अंडर-19 भारतीय टीम में मौका दिया गया है.
Samit Dravid नहीं खेल पायेंगे अंडर-19 विश्व कप
राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) इस समय महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं. ये कर्नाटक की टी20 लीग है, जिसमे समित द्रविड़ को मैसूर वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. समित द्रविड़ ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमे 114 के स्ट्राइक रेट से इस खिलाड़ी ने 82 रन बनाए हैं, हालांकि इस दौरान करुण नायर की कप्तानी वाली टीम में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है.
समित द्रविड़ (Samit Dravid) आलराउंडर खिलाड़ी हैं और कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने आलराउंडर प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अंडर-19 टीम में जगह दी गई है. समित द्रविड़ ने घरेलू चार दिवसीय कूच बिहार ट्रॉफी में आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 362 रन बनाए थे, साथ ही उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी 16 विकेट अपने नाम किए थे.
इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी बीसीसीआई (BCCI) समित द्रविड़ को अंडर-19 विश्व कप खेलने का मौका नहीं देगी. पूर्व भारतीय कोच और कप्तान राहुल द्रविड़ भी भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप नहीं खेल सके थे और अब समित द्रविड़ भी भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.
Samit Dravid की उम्र को लेकर फंस जाएगा पेच
राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का जन्म 11 अक्टूबर 2005 को हुआ था, ऐसे में 1 महीने बाद उनकी उम्र 19 साल हो जायेगी. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का आयोजन 2 साल बाद 2026 में होगा. इस दौरान समित द्रविड़ की उम्र 21 साल हो जायेगी और वो अंडर-19 विश्व कप नहीं खेल सकते हैं. अंडर-19 विश्व कप खेलने के लिए खिलाड़ियों की उम्र 19 साल से कम होनी चाहिए.
समित द्रविड़ (Samit Dravid) भारत की जर्सी में इसी महीने 21 सितंबर को दिखाई देंगे. समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में जगह मिली है. ये सीरीज 21, 23 और 26 सितंबर को पुड्डुचेरी में खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टीम की कमान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान के हाथो में होगी.
वहीं इसी सीरीज के बाद भारतीय टीम को 2 मैचों की 4 दिवसीय सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर 2024 को तो दूसरा मैच 7 अक्टूबर 2024 को खेला जाएगा.