Salman Ali Agha: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) इस बार भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) के ग्रुप में पाकिस्तान, नीदरलैंड, यूएसए और नामीबिया के साथ रखा गया है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) भारत नही आएगी, इसी वजह से श्रीलंका को इस टूर्नामेंट का संयुक्त मेजबान बनाया गया है. पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में ही खेलने वाली है.
इससे पहले भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में अपने मैच दुबई में खेले थे और सभी क्रिकेट बोर्ड ने भारत पर आरोप लगाया था कि भारतीय टीम एक ही जगह पर सभी मैच खेल रही थी, इसीलिए भारतीय टीम ने अपने सभी मैचों में जीत हासिल की थी. अब इसी पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने बात की है.
एक ही वेन्यू पर खेलने का पाकिस्तान को होगा फायदा?
पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने वाली है और एक ही होटल में रहने वाली है, तो ऐसे में पाकिस्तान की टीम को इसका फायदा मिलने वाला है या नहीं? अब पाकिस्तान अपने ही बयान से बदल गया है. पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथो में है.
अब जब पाकिस्तान एक ही वेन्यू पर खेलने वाली है और एक ही जगह पर रहने वाली है, ऐसे में क्या पाकिस्तान की टीम को इसका फायदा होगा तो इस पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने कहा ऐसा कुछ नही होता है. एक ही वेन्यू पर खेलना आरामदायक होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप एक ही वेन्यू पर खेलेंगे तो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 जीत सकते हैं.
Salman Ali Agha ने भारत के तारीफों के बांधे पूल
पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने कहा कि भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसलिए खेला क्योंकि भारतीय टीम ने पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने हर देश को शिकस्त दी. भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नही हारी थी और लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने अपने बयान में भारत की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“पूरे टूर्नामेंट में एक ही होटल में रहने से फायदा होता है, लेकिन भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अच्छे खेल की वजह से जीती थी. इससे फायदा होता है, बाकी टीमें जहां सफर करेंगी और अलग-अलग होटल्स में रहेंगी, अलग मैदानों में खेलेंगी. हम भी कोलंबो में अलग मैदान में खेलेंगे लेकिन एक ही होटल में रहेंगे. लेकिन इसका मतलब नहीं है कि हम बिना अच्छा खेले भी जीत जाएंगे. भारत ने वहां अच्छा खेल दिखाया था जिससे उन्हें जीत मिली. हमें भी वैसा ही करना होगा तब ही हम जीत पाएंगे. लेकिन हां फायदा तो रहेगा.”
