Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिया है.
हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कल रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में चोटिल हो गए, ऋषभ पंत का पैर कट गया है, जिसके बाद उन्हें खड़ा होने में भी परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
साई सुदर्शन ने Rishabh Pant की चोट पर दिया अपडेट
भारतीय टीम ने कल 264 रन बनाए, इस दौरान ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्द्धशतक जड़ा, तो वहीं केएल राहुल अर्द्धशतक से 4 रन पहले ही आउट हो गए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाया है. साई सुदर्शन ने 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान साई ने 151 गेंदों का सामना किया, साई के बल्ले से इस दौरान 7 चौके निकले.
साई और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच एक बड़ी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन इसी दौरान क्रिस वोक्स के गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में ऋषभ पंत के पैर पर गेंद लगी और उनका पैर कट गया. अब उस दौरान उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन ने ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट दिया है.
साई सुदर्शन ने ऋषभ पंत की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“गेंद लगने के बाद उनको काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद उनको स्कैन के लिए जाना पड़ा. हमें रात भर या शायद कल तक उनकी चोट पर जानकारी मिल जाएगी, निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी जरूर खलेगी, क्योंकि वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर वे मैच में दोबारा नहीं लौटे तो निश्चित रूप से इसके नतीजे जरूर होंगे.”
साई ने इस दौरान आगे कहा कि
“अब जो बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं और जो टीम में ऑलराउंडर बचे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देकर लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहेंगे, ताकि हम इस सिचुएशन से अच्छे से निपट सके.”
भारत को खलेगी Rishabh Pant की कमी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले टेस्ट मैच से ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी, वहीं दूसरे शतक में भी उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचाया था. जबकि तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत ने शानदार अर्द्धशतक लगाया था.
ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच में भी अच्छी लय में दिख रहे थे, ऋषभ पंत ने इस दौरान 48 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी चोटिल होने से पहले खेली थी. अब अगर वो वापस नही आते हैं, तो भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ सकती है, भारतीय टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ ही बल्लेबाजी करनी होगी.