Posted inक्रिकेट, न्यूज

साई किशोर ने इंग्लैंड में पंजा खोलकर मचाया धमाल, साई की फिरकी गेंदबाजी के आगे थर-थर कांपे अंग्रेज

Sai Kishore 5 wickets
साई किशोर ने इंग्लैंड में पंजा खोलकर मचाया धमाल, साई की फिरकी गेंदबाजी के आगे थर-थर कांपे अंग्रेज

Sai Kishore: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया पहली पारी में 23 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिया है.

वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) समेत कई भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी में एक नाम भारतीय स्पिनर साई किशोर (Sai Kishore) का है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल (IPL) में अपनी फिरकी का खूब लोहा मनवाया है.

Sai Kishore काउंटी में चमके

साई किशोर (Sai Kishore) भी काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. साई किशोर सरे की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने डरहम के खिलाफ खेले गए काउंटी मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है. साई किशोर ने अपनी गेंदबाजी से अंग्रेजो को खूब परेशान किया उन्होंने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और इतिहास रच दिया है.

साई किशोर (Sai Kishore) पहले पारी में तो कुछ खास नही कर सके, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल कर दिया. पहली पारी में साई किशोर ने 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, लेकिन दूसरी पारी में साई किशोर ने  41.4 ओवर गेंदबाजी की और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस दौरान सबसे बड़ी बात ये रही कि अंग्रेज खिलाड़ी उनकी गेंद को छु तक नही पा रहे थे, साई किशोर ने 1.70 की इकॉनमी से सिर्फ 72 रन खर्च किए थे.

कुछ ऐसा रहा सरे और डरहम के बीच खेले गए मैच का हाल

29 जुलाई से डरहम और सरे के बीच मैच खेला गया, जहां डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55.1 ओवर में 153 रन बनाए, इस दौरान सरे के लिए साई किशोर ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं इसके बाद सरे की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी और 68.1 ओवर में 322 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करके पहली पारी के आधार पर 169 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

इसके बाद जब डरहम की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो  344 रन बनाने में सफल रही, इस दौरान साई किशोर ने 5 विकेट झटके. इसके बाद सरे की टीम को मैच जीतने के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला जिसे सरे ने 38.2 ओवर में 5 विकेट के नुक्सा पर 176 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया.

ALSO READ: केवल 5 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे शुभमन गिल, इस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाएगी टीम कि कमान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...