Laura Wolvaardt post match: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच नवी मुंबई में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025 Final) का ख़िताब अपने नाम किया. भारतीय टीम (Team India) ने इसी के साथ क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम किया है. भारत की जीत की हीरो शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) रहीं. हालांकि इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) रहीं, लेकिन उनकी टीम विश्व कप जीतने में असफल रही.
भारत से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीकन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने बेहद भावुक बयान दिया. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की कप्तान ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Laura Wolvaardt ने मैच के बाद कही ये बात
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने बेहद भावुक बयान दिया. उन्होंने भारतीय टीम की तारीफों करते हुए जो कुछ भी कहा उससे उन्होंने विश्व कप हारकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया.
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने पोस्ट मैच में कहा कि
“मैं इस टीम के लिए इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं हो सकती. टीम इंडिया ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला. ये निराशजनक चीज है कि हमारी हार हुई, लेकिन हम एक ग्रुप के तौर पर इससे भविष्य के लिए काफी कुछ सीखने वाले हैं. हमने उन खराब मैचों को पीछे छोड़ने का बढ़िया काम किया. कुछ मैचों में हमने काफी अच्छा और कुछ में काफी बुरा प्रदर्शन किया. हालांकि, ज्यादातर चीजें बहुत बढ़िया साबित हुई.”
लौरा वोल्वार्ड्ट रहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाया था. साउथ अफ्रीका की कप्तान इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं, लौरा वोल्वार्ड्ट ने 9 मैचों में 71.38 के औसत से 571 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाया.
एलिसा हीली के बाद लौरा वोल्वार्ड्ट दूसरी ऐसी खिलाड़ी बनीं जिन्होंने महिला विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाया है. लौरा वोल्वार्ड्ट ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को जीताने की पूरी कोशिस की, लेकिन दूसरे छोर से साथ न मिलने की वजह से साउथ अफ्रीका को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
