Posted inक्रिकेट, न्यूज

तीसरे टी20 से भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान की होगी छुट्टी? भारतीय कोच ने बताई अंदर की बात

Team India IND vs SA Gautam Gambhir Shubman Gill
तीसरे टी20 से भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान की होगी छुट्टी? भारतीय कोच ने बताई अंदर की बात

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल रात मुल्लांपुर में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के गेंदबाजों को क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने जमकर पिटा और भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

साउथ अफ्रीका की टीम ने इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को हाथ तक नही खोलने दिया, पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी सिर्फ 5 रन ही बना सके.

Shubman Gill पर भड़के भारतीय कोच

भारतीय टीम में एशिया कप 2025 से शुभमन गिल (Shubman Gill) की वापसी हुई है, शुभमन गिल का बल्ला नही चल रहा है. पिछले 14 पारियों में ये खिलाड़ी एक अर्द्धशतक तक नही लगा सका है, शुभमन गिल का पिछले 14 पारियों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 रनों का रहा है. अब भारतीय कोच ने माना है कि शुभमन गिल दबाव में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो खुद को साबित करना चाहते हैं.

शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डसखाटे (Ryan Ten Doeschate) ने कहा कि

“इंग्लैंड में कप्तानी के दौरान जिस जिम्मेदारी के साथ उन्होंने खेला, उसका असर शायद टी20 में भी उनके खेल पर दिख रहा है. वह जरूरत से ज्यादा सोच रहे हैं और थोड़ा फंसे हुए नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंत में भी हमारी बातचीत इसी बारे में थी कि उन्हें थोड़ा खुलकर खेलने की जरूरत है. हम नहीं चाहते कि वह अपनी जगह साबित करने के दबाव में खेलें. हम चाहते हैं कि वह वैसे ही खेलें जैसे आईपीएल में एकदम स्वतंत्र होकर खेलते हैं.”

सूर्यकुमार यादव पर भी बोले रयान टेन डसखाटे

भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डसखाटे ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को शुभमन गिल (Shubman Gill) पर भरोसा है और टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वो खुलकर उसी तरह से बल्लेबाजी करें जैसे वो आईपीएल में करते हैं. वहीं भारतीय सहायक कोच ने सूर्यकुमार यादव का भी समर्थन किया. रयान टेन डसखाटे ने कहा कि

“सूर्या काफी प्रतिभाशाली हैं और जब आप भारत के नंबर 3 होते हैं तो आप पर स्वाभाविक रूप से उम्मीदें ज्यादा होती हैं. हाल में उनके स्कोर हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन उनको लेकर हम चिंतित नहीं हैं. उनसे हमारा कहना है कि वह आक्रामक खेल खेलें.”

रयान टेन डसखाटे के इस बयान से साफ है कि टीम इंडिया इस पुरे सीरीज में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को मौका देते रहेगी.

ALSO READ: पलाश से शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने किया अपने दूसरे प्यार का इजहार, कहा “मुझे नहीं लगता कि मैं अब…..

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...