Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना है. अभी भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. आज बीसीसीआई (BCCI) ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
भारतीय टीम (Team India) की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को दी गई है. वहीं टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिसे लगभग 705 दिनों बाद टीम इंडिया में मौका मिला है. अब ये खिलाड़ी भारत के लिए वनडे सीरीज में मैच विनर की भूमिका में होगा.
705 दिनों बाद ऋतुराज गायकवाड़ की हुई Team India में वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अक्टूबर 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था और तब से अब तक वो 6 वनडे मैच खेल चुके हैं. हालांकि अब तक इस खिलाड़ी ने वनडे में कुछ खास नही किया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अपना अंतिम वनडे मैच 19 दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था.
ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक वनडे में 6 मैचों की 6 पारियों में 19.16 के मामूली औसत और 73.24 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रनों का रहा है. सिर्फ 1 मैच को छोड़कर बाकी के 5 मैचों में ये खिलाड़ी सिर्फ 44 रन ही बना सका है. अब 705 दिनों बाद इस खिलाड़ी की साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई है.
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारतीय टीम का ये खिलाड़ी शानदार रहा है. अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका ए और भारत ए के बीच 3 मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज खेली गई. इस दौरान भारतीय टीम की कमान तिलक वर्मा के हाथो में थी. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 210 रन बनाए थे. अंतिम मैच उंनका बल्ला नही चला, लेकिन पहले 2 मैचों में भारतीय टीम ने उनके बदौलत ही जीत हासिल की थी.
ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे वनडे मैच में 123 रनों की पारी खेल, भारत को अकेले ही जीत दिला दी थी. अब शुभमन गिल की अनुपस्थिति में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. अगर इस सीरीज में ये खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहा तो भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है.
