Posted inक्रिकेट, न्यूज

CSK में धोनी के साथ खेलने की सजा भुगत रहा है ये खिलाड़ी, रनों का अंबार लगाने के बावजूद गौतम गंभीर नही दे रहे है मौका

Gautam Gambhir CSK MS Dhoni BCCI
CSK में धोनी के साथ खेलने की सजा भुगत रहा है ये खिलाड़ी, रनों का अंबार लगाने के बावजूद गौतम गंभीर नही दे रहे है मौका

भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के विकेटकीपर बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बीच रिश्ते अच्छे नही रहे हैं. भारतीय टीम का कोच बनने से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कई बार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और उनके फैंस पर भड़क चुके हैं, गौतम गंभीर ने कई बार माना है कि महेंद्र सिंह धोनी ने अकेले ही भारत को टी20 विश्व कप 2007 (ICC T20 World Cup 2007) या आईसीसी विश्व कप 2011 (ICC World Cup 2011) नही जिताया है.

इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कई बार भारतीय टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी पर टीम से ड्राप करने का आरोप लगाया है. शायद अब यही कारण है कि महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नही दे रहे हैं.

Gautam Gambhir की वजह से बर्बाद हो रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का करियर

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. हालांकि लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद तो ऋतुराज गायकवाड़, टीम इंडिया से दूर हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र और टीम इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं आईपीएल में भी उनके बल्ले से रन निकले हैं.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बात करें तो उनके कोचिंग में अभी तक ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में खेलने को नही मिला है. ऋतुराज गायकवाड़ को शायद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने की सजा मिल रही है, क्योंकि शुभमन गिल को खराब टी20 प्रदर्शन के बावजूद टीम की उपकप्तानी दी गई है, वहीं बतौर ओपनर बल्लेबाज लगातार मौका भी मिल रहा है.

ऋतुराज गायकवाड़ के आंकड़े हैं बेहद शानदार

ऋतुराज गायकवाड़ तीनो फ़ॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उनके टी20 आंकड़ो पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 23 मैचों में 39.56 के औसत के साथ 633 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 1 शतक और 4 अर्द्धशतक दर्ज हैं. वहीं आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 71 मैचों में 40.35 की औसत से 2502 रन बनाए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ के नाम भारत के लिए टी20 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 नॉट आउट का है, वहीं आईपीएल में उन्होंने 108 नॉट आउट की पारी खेली है. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में 2 शतक और 20 अर्द्धशतक जड़ा है. वहीं इस खिलाड़ी के पिछले 4 मैचों की बात करें तो उसमे ऋतुराज गायकवाड़ मैन ऑफ द मैच रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है.

ALSO READ: कप्तानी के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी से छीन गई विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी, अब CSK में इस भूमिका में आएंगे नजर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...