Posted inक्रिकेट, न्यूज

Ruturaj Gaikwad ने शतक ठोकते ही गंभीर को किया नजरअंदाज, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय, कहा- उन्होंने मेरी बहुत मदद की

Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और भारत के टॉप आर्डर ओपनिंग भले ही जबरदस्त शुरुआत नहीं दिला सकी लेकिन मिडिल आर्डर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. रोहित और यशस्वी जल्दी आउट हुए लेकिन भारतीय टीम के लिए एक बार फिर विराट कोहली चट्टान की तरह खड़ा हुए वही उनका साथ देने उतरे नंबर 4 पर ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad).

उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. गायकवाड़ ने महज 77 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने 105 रन की जबरदस्त पारी खेली. पहले इनिंग खत्म होते ही उन्होंने (Ruturaj Gaikwad) बात करते हुए इस शतक का श्रेय दिया.

Ruturaj Gaikwad ने गंभीर को नजरअंदाज कर कोहली को दिया श्रेय, कहा – “उन्होंने मेरी बहुत मदद की

Ruturaj Gaikwad की कोहली के साथ शानदार साझेदार रही. दोनों ने मिलकर 195 रन की साझेदारी की. गायकवाड़ पहली बार इस सीरीज में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और दूसरे इनिंग में ही उन्होंने शतक ठोक दिया. भारतीय पारी समाप्त होते ही उन्होंने कहा कि,

.”पिछले मैच में मैं एक पारी से चूककर बहुत निराश था. विकेट बहुत अच्छा था और परिस्थितियाँ मेरे अनुकूल थीं, मैं आसानी से कुछ रन बना सकता था. पिछले मैच में मैं बहुत निराश था और शुक्र है कि आज परिणाम बहुत अच्छा रहा. आज यह मेरे लिए ज़्यादा उपयुक्त था, मैं 11वें ओवर के आसपास बल्लेबाज़ी करने गया और मैंने खुद से कहा कि पावरप्ले के बाद मैं 25 या 30 गेंदें खेल चुका हूँ, ऐसे खेलूँगा और उसी के अनुसार बल्लेबाज़ी करूँगा, स्ट्राइक रोटेट करूँगा. 15-20 ओवर तक तो रन गति थोड़ी धीमी थी, लेकिन उसके बाद स्थिति बेहतर होती गई और हमने इस पर काम किया.”

आगे उन्होंने कोहली के साथ बल्लेबाजी करने पर कहा कि, 

“(कोहली के साथ बल्लेबाज़ी के बारे में) ज़ाहिर है, उनके साथ बल्लेबाज़ी करना और एक शानदार साझेदारी निभाना एक सपने जैसा था. उन्होंने पूरे मध्यक्रम में मेरी बहुत मदद की कि गैप कैसे बनाएँ, गेंदबाज़ किस लेंथ पर गेंदबाज़ी कर सकता है और कैसे आप अपनी तकनीक को समायोजित कर सकते हैं और कम डॉट बॉल खेलकर कुछ रन बना सकते हैं. तो निश्चित रूप से यह मेरे लिए बहुत मददगार और अच्छी सीख थी.”

Ruturaj Gaikwad ने बताया क्या भारत को मिलेगी जीत

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि,

“हमने छोटे लक्ष्य रखे थे और हमने सोचा कि हमें 5 ओवर में यह हासिल करना है, 5 ओवर में हमें यह हासिल करना है और एक बार हमें लगा कि हम क्रीज़ पर सहज हैं और फिर एक ऐसा दौर आया जब गेंद ज़्यादा कुछ नहीं कर रही थी और बल्ले पर बहुत अच्छी तरह आ रही थी और मैंने बस यही कहा कि मैं अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करूँगा, देखते हैं आगे क्या होता है. लेकिन एक दौर के बाद हम 350 के आसपास के स्कोर के बारे में सोच रहे थे, शुक्र है कि हम वह स्कोर बना पाए. निश्चित रूप से अच्छा स्कोर था, लेकिन जैसा कि हम कल यहाँ थे, मुझे लगता है कि बहुत ओस है, उम्मीद है कि आज रात ओस कम होगी, लेकिन निश्चित रूप से 350 से ज़्यादा के लक्ष्य का पीछा करना वाकई मुश्किल होगा.”

ALSO READ:रायपुर में मचा त्राहिमाम, मैदान में आया विराट बवंडर, वनडे में ठोका 53वां शतक, दुनिया के लिए खड़ा किया अटूट रिकॉर्ड

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...