Posted inक्रिकेट, न्यूज

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ रनों का अंबार लगाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी, पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

Ruturaj Gaikwad Team India Gautam Gambhir
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ रनों का अंबार लगाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी, पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

Ruturaj Gaikwad: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए (IND A vs SA A) के बीच अभी हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान तिलक वर्मा (Tilak Varma) के हाथो में थी, लेकिन भारतीय ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बल्ले से रनों की बारिश की. ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला तीसरे मैच में नही चला, लेकिन उन्होंने इस सीरीज में शतकीय पारी खेल टीम इंडिया का दावेदारी ठोक दी है.

अब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है और उन्हें बतौर कप्तान बड़ा मौका मिला है, जहां वो टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपना दावा ठोक सकते हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की भी वापसी हुई है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करेंगे Ruturaj Gaikwad

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 3 मैचों में 210 रन बनाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए महाराष्ट्र टीम की कप्तानी सौंपी गई है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इसी 26 नवंबर से होगा. महाराष्ट्र की टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत 26 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान से करेगी, वहीं टीम अपना आखिरी मैच 8 दिसंबर को गोवा के खिलाफ खेलेगी.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र की टीम को कुल 7 मैच लीग स्टेज में खेलने हैं. इस दौरान टीम के पास ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ के अलावा अर्शिन कुलकर्णी के रूप में घातक बल्लेबाज बैठे हुए हैं, जो अपने ही स्टाइल में मैच को खत्म करने की काबिलियत रखते हैं.

पृथ्वी शॉ को मौका, तो 2 खिलाड़ियों को पहली बार मौका

मुंबई की टीम छोड़ने के बाद जब से पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र की टीम से जुड़े हैं, लगातार उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने पिछले 2 मैचों में महाराष्ट्र के लिए अर्द्धशतक जड़ा है, ऐसे में उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें महाराष्ट्र की टीम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए शामिल किया गया है.

महाराष्ट्र की टीम में इस टूर्नामेंट के लिए दो विकेटकीपर्स बल्लेबाजों को मौका दिया गया है, इनमें निखिल नाइक और मनदार भंडारी का नाम शामिल है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में मुकेश चौधरी और जलज सक्सेना जैसे गेंदबाजो को इस टूर्नामेंट के लिए शामिल किया गया है. वहीं राज्यवर्धन हंगरगेकर, योगेश डोगरे, रनजीत निकिम को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन इन 5 में से 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है.

Ruturaj Gaikwad की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को महाराष्ट्र टीम में मौका

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, राहुल त्रिपाठी, अजीम काजी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, विक्की ओस्तवाल, तनय सांघवी, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, मंदार भंडारी (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, राजवर्धन हंगरगेकर, योगेश डोंगरे, रंजीत निकम.

ALSO READ: WTC Final खेलने के लायक ही नहीं है टीम इंडिया, गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर भड़का भारतीय ओपनर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...