दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारण ही सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर चल रही है। ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। जहाँ पर कप्तान Suryakumar Yadav इस मुकाबले में अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेंगे। जिसके कारण टीम में 2 बड़े बदलाव हो सकते हैं।
Suryakumar Yadav बल्लेबाजी में करेंगे बड़ा बदलाव
पिछले 2 मैच में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा बुरी तरह से फेल हो गए हैं। जिसके कारण अब तिलक वर्मा को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। वहीं विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन की जगह पक्की नजर आ रही है। तीसरे नंबर पर कप्तान Suryakumar Yadav की जगह पक्की है।
अभिषेक शर्मा की जगह अब प्लेइंग 11 में रमनदीप सिंह को इंट्री मिलती हुई नजर आ रही है। जो हाल में इंडिया ए के लिए शानदार बल्लेबाजी करके आ रहे हैं। नंबर 5 पर अनुभवी आलरांउडर हार्दिक पांड्या की जगह पक्की है, जबकि नंबर 6 पर मैच फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह खेलने वाले हैं। पहले दोनों मैच में ही रिंकू और हार्दिक के बल्ले से रन नहीं आए हैं। बल्लेबाजी में टीम इंडिया को और बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
गेंदबाजी में हो सकता है बहुत बड़ा खेल
नंबर 7 पर अक्षर पटेल का खेलना पक्का है, वहीं नंबर 8 पर रवि बिश्नोई खेलते हुए नजर आन वाले हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को अपना स्तर अब और ज्यादा उठाना होगा। जिससे मैच विनर बनकर सामने आए। स्पिनर के रूप में वरूण चक्रवर्ती शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
उन्हें इस प्रदर्शन को आगे भी बरकरार करके रखना होगा। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह का खेलना तो पक्की ही है, लेकिन आवेश खान को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं। उनकी जगह बांए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
यहाँ पर देखें तीसरे टी20आई की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, Suryakumar Yadav (कप्तान), रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, यश दयाल।