Hardik Pandya: दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) अब तीसरे टी20आई में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देने का भी प्रयास करेंगे। जिसके कारण ही स्टार आलरांउडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया जा सकता है। वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और आवेश खान (Avesh Khan) की भी टीम से छुट्टी हो सकती है।
Hardik Pandya को अब टीम देने वाली है आराम
संजू सैमसन (Sanju Samson) बतौर विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज अभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण उनकी जगह पक्की है, लेकिन उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा को अब हटाया जा सकता है। उनकी जगह तिलक वर्मा (Tilak Varma) को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। नंबर 3 पर तो कप्तान सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की नजर आ रही है।
इसके अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आराम देकर उनकी जगह दूसरे तेज गेंदबाजी आलरांउडर रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) को नंबर 4 पर मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा अभिषेक शर्मा की जगह प्लेइंग 11 में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) की भी इंट्री होगी। जोकि इस मैच में विकेटकीपिंग की जगह फिल्डिंग करते हुए नजर आएंगे। नंबर 6 पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जगह अभी भी पक्की ही नजर आ रही है।
गेंदबाजी में भी वीवीएस लक्ष्मण करायेंगे एक और डेब्यू
अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नहीं होने पर गेंदबाजो के ऊपर दबाव और ज्यादा बढ़ जाएगा। ऐसे में अर्शदीप सिंह पर भी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है। उनका साथ देने के लिए अनुभवी अक्षर पटेल भी नजर आ रहे हैं। जोकि बल्ले और गेंद दोनो से योगदान दे सकते हैं। स्पिन अटैक फिलहाल भारत का बहुत अच्छा है।
जिसकी वजह वरूण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई का बहुत अच्छा फॉर्म है। दोनो ने फिलहाल टीम की ताकत को और बढ़ा दिया है। इसके अलावा खराब गेंदबाजी कर रहे आवेश खान को हटाकर अब बांए हाथ के एक और गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू करने का अहम मौका मिल सकता है। जोकि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके आ रहे हैं।
तीसरे टी20आई में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रमनदीप सिंह, जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती और यश दयाल