Team India Playing XI 4th Test IND vs AUS

Team India Playing XI: 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नाम से खेला जायेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक इस सीरीज के 3 मैच खेले गये हैं, जिसके बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम (Team India) ने पहले मैच में 295 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी, तो वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया था और मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया था.

इसके बाद दोनों टीमें ब्रिसबेन के गाबा में भिड़ी में जहां ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) पहली पारी के आधार पर जीत की दावेदार थी, लेकिन बारिश की वजह से मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. अब इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है, जो मेलबर्न में होगा और मेलबर्न की पिच हमेशा ही भारत की मददगार रही है. आइए जानते हैं मेलबर्न के अनुसार टीम इंडिया (Team India) की सबसे बेस्ट प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गये हैं, अभी तक उनकी चोट पर कोई अधिकारिक बयान नही आया है और न ही पता चल सका है कि वो चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नही? अगर केएल राहुल चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नही बनते हैं, तो उनकी जगह रोहित शर्मा एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि पिछले 2 मैचों में मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और 3 पारियों में सिर्फ 19 रन बना सके हैं.

ऐसे में केएल राहुल की अनुपस्थिति में वो एक बार फिर अपने मनपसंदीदा स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में मेलबर्न में यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

मेलबर्न में 3 बदलाव के साथ उतर सकती है Team India

मेलबर्न में भारतीय टीम (Team India) में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पहले बदलाव शुभमन गिल के रूप में देखने को मिल सकता है, शुभमन गिल अब तक इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह देवदत्त पड्डीकल को एक बार फिर भारतीय टीम में जगह दिया जा सकता है.

इसके अलावा पिछले मैच में 77 रनों की पारी खेलने वाले रविंद्र जडेजा की जगह मेलबर्न पिच को देखते हुए वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है. वहीं तीसरा बदलाव मोहम्मद सिराज के रूप में हो सकता है, मोहम्मद सिराज ने पिछले कुछ मैचों में बेहद निराश किया है, ऐसे में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना तय है. वहीं केएल राहुल की जगह सरफराज खान को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है.

मेलबर्न टेस्ट के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ: 7 जनवरी को सिडनी में संन्यास का ऐलान कर 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ देंगे रोहित शर्मा, जानिए कब वनडे से लेंगे संन्यास!