rohit sharma mega auction 2025

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी काफी समय बाकी है. आईपीएल 2025 सबसे ज्यादा चर्चा में इसलिए है, क्योंकि इस साल आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होना है और इस मेगा ऑक्शन के नियम पिछले 17 आईपीएल से अलग होने वाले हैं. इस बार कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं.

इसी में एक नाम है रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जिन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी फाइनल कर ली है और उसी फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल 2025 में नजर आने वाले हैं.

आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे Rohit Sharma

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच टकरार देखने को मिली थी. आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड करके उन्हें टीम का कप्तान बना दिया और रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई. रोहित शर्मा अपने साथ हुए इस अपमान को बर्दाश्त नही कर सकें.

पुरे आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को देखकर ये साफ पता चल रहा था कि वो बस आईपीएल 2024 (IPL 2024) का अपना कॉन्ट्रैक्ट पूरा करना चाहते हैं और आईपीएल 2025 में वो किसी और टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे. हालांकि अब खबरों की मानें तो रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के बीच सब कुछ ठीक है और रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते नजर आयेंगे.

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन होगा इसको लेकर अभी कुछ भी साफ नही हुआ है, लेकिन जिस तरह से रोहित शर्मा ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 जिताया उसके बाद मुंबई इंडियंस अपने पुराने कप्तान पर एक बार फिर विश्वास जता सकती है. हालांकि अभी तक इस पर कोई अधिकारिक घोषणा नही हुआ है और न ही कोई बयान आया है.

आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करियर रहा है शानदार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है और आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर रोहित शर्मा को अपनी टीम का कप्तान बनाने का फैसला कर सकती है और एक मजबूत टीम बनाना चाहेगी, आईपीएल 2020 जीतने के बाद से ही टीम का प्रदर्शन पिछले 4 आईपीएल से बेहद खराब रहा है.

अब रोहित शर्मा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक कुल 257 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 252 पारियों में 29.72 की औसत से 6628 निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम 2 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में गेंदबाजी भी की है और 32 पारियों में उनके नाम 15 विकेट दर्ज है, जबकि 1 बार रोहित शर्मा ने आईपीएल में हैट्रिक भी लिया है.

ALSO READ: Virat Kohli vs Joe Root: विराट कोहली या जो रूट, कौन है बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज, एडम गिलक्रिस्ट के बयान से लगी दिग्गज क्रिकेटर को मिर्ची