Virat Kohli and Rohit Sharma ICC T20 WC 24

Virat Kohli: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) अब सुपर 8 में पहुंच चुकी है. सुपर 8 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला अब 20 जून को अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ होगा. अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मैच से पहले भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इनमे सबसे बड़ा बदलाव विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में हो सकता है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब सुपर 8 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया को सुपर 8 में नये ओपनर बल्लेबाज को मौका दे सकते हैं, जो विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर है.

टी20 विश्व कप 2024 में अब तक फ्लॉप रहे हैं Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2024 में भी विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. हालांकि अगर उनके टी20 विश्व कप 2024 के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक 3 मैचों में उनका बल्ला शांत रहा है. विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसके पहले मैच में विराट कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ 1 रन बनाया था.

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 4 रन ही निकले थे, इसके बाद तीसरे मैच में यूएसए के खिलाफ विराट कोहली खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये. इस तरह से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 3 मैचों में विराट कोहली सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं.

यशस्वी जायसवाल के टी20 आंकड़े हैं बेहद शानदार

विराट कोहली (Virat Kohli) के इस तरह के प्रदर्शन के बाद अब सुपर 8 में इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल है. विराट कोहली के ऐसे प्रदर्शन के वजह से टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2024 जीतने का सपना टूट सकता है. अपना अंतिम टी20 विश्व कप खेल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा कभी नहीं चाहेंगे कि उनके वजह से भारत का विश्व कप जीतने का सपना न टूटे.

विराट कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा के साथ सुपर 8 में भारत की पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यशस्वी जायसवाल के टी20 आंकड़े बेहद शानदार हैं. अगर यशस्वी जायसवाल के टी20 आंकड़ो पर नजर डालें तो उन्होंने 17 मैचों की 16 पारियों में 502 रन बनाए हैं.

इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 33.5 की औसत से रन निकले हैं, तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 161.9 का रहा है. टी20 में यशस्वी जायसवाल के सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो इस फ़ॉर्मेट में 100 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. टी20 में यशस्वी जायसवाल ने 1 शतक और 4 अर्द्धशतकीय पारी खेली है.

ALSO READ: बड़ी खबर: गौतम गंभीर के चर्चा के बीच बीसीसीआई ने किया नये कोच का ऐलान, साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का नया कोच