आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को हराकर फाइनल में ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. भारतीय टीम ने 17 सालों बाद आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती है. भारतीय टीम के जीत के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
इन तीनों दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों के लिए जगह छोड़ने की वजह से संन्यास का ऐलान किया है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि
संन्यास लेने के बाद क्या पड़ेगा सैलरी पर असर?
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली ने प्लेयरऑफ द मैच लेते हुए संन्यास का ऐलान किया था, वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में ही संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद अगले दिन टीम इंडिया (Team India) के आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया.
अब सवाल ये उठने लगा है कि क्या संन्यास लेने के बाद इन खिलाड़ियों की सैलरी पर असर पड़ेगा? बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को ए प्लस कैटगरी में जगह देती है, जो तीनो ही फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हैं.
अब सवाल ये उठने लगा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, तो अब उनकी सैलरी कटेगी या नहीं? तो जवाब है नहीं. क्योंकि इस साल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हो चूका है और इस साल उन्हें वही सैलरी दी जायेगी.
हालांकि अगले साल जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट होगा तो इन्हें ए प्लस से हटाकर कैटगरी ए में जगह देगा. इससे पहले भारतीय टीम (Team India) के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऐसा हो चूका है.
कुछ ऐसी है ग्रेड के हिसाब से Team India के खिलाड़ियों की सैलरी
ग्रेड A+: 7 करोड़
ग्रेड A: 5 करोड़
ग्रेड B: 3 करोड़
ग्रेड C: 1 करोड़