Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में कल भारतीय टीम (Team India) का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) से होने वाला है. भारतीय टीम ने इस मैच को लेकर तैयारी शुरू कर दी है, टीम इंडिया को इस मैच से न सिर्फ फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम से आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल का बदला भी लेना है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 लगभग फाइनल कर ली है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग को लेकर संकेत दिया है, आइए जानते हैं भारतीय कप्तान ने क्या कुछ कहा है.
Rohit Sharma को स्पिनर्स पर है भरोसा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले संकेत दिया है कि टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के सामने 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरने वाली है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि
“खेल अभी खत्म हुआ है. हमें वाकई सोचना होगा. अगर हम चार स्पिनर खिलाना भी चाहें, तो हम चार स्पिनरों को कैसे शामिल कर सकते हैं. अगर हम ऐसा नहीं करते, तो हम ऐसा नहीं कर सकते. गेंदबाजी विकल्पों के मामले में जो भी हमारे लिए कारगर होगा, हम उसे आजमाएंगे.”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
“मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि यहां की परिस्थितियाँ ऐसी हैं. हम परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और हम जानते हैं कि क्या कारगर है और क्या नहीं. इसलिए हम इसे एक दिन देंगे. हम इस बारे में सोचेंगे कि कौन सा संयोजन सही रहेगा.”
भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ झटके 9 विकेट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये बात इसी वजह से कहा है क्योंकि भारतीय टीम के स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड की टीम को इस मैच में रगड़ा. भारतीय टीम 30 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद 249 रन बनाए. इसके बाद जब भारतीय टीम अपने लक्ष्य का बचाव करने उतरी तो हार्दिक पंड्या ने बतौर तेज गेंदबाज भारत को पहली विकेट दिलाई.
इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने खेल को अपने हाथ में लिया और वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटकर न्यूजीलैंड टीम की कमर तोड़ दी, वहीं रही सही कसर कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने पूरी कर दी इन तीनो ने मिलकर 4 विकेट झटके और इस तरह से भारतीय स्पिनर्स ने 9 विकेट लिया.