Rohit Sharma on Virat Kohli Poor Form

Virat Kohli: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) ने अब तक एक किंग की तरह खेला है. टीम इंडिया ने लगातार 7 मैचों में जीत हासिल करके टी20 विश्व कप के फाइनल में 10 सालों बाद जगह बनाई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया के लिए सब कुछ अच्छा हो रहा है, टीम इंडिया बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों क्षेत्रो में शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सिर्फ 1 ही चीज भारत के साथ गलत हो रहा है, वो है भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म. अब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली के फॉर्म पर खुलकर बात की है.

Virat Kohli की फॉर्म Team India के लिए चिंता का विषय

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया.

हालंकि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अब तक विराट कोहली ने इस विश्व कप में 7 मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान सिर्फ 2 बार ही ऐसा हुआ है, जब विराट कोहली ने 10 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 बार शून्य पर आउट हुए. इसके अलावा 3 बार वो 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज 9 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 1 छक्का भी निकला. जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनका बॉडी लैंग्वेज देखकर ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली आज बड़े शॉट लगाने वाले हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

रोहित शर्मा ने (Virat Kohli) के खराब फॉर्म पर की बात

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बात करते हुए कहा कि

‘वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कोई भी खिलाड़ी इस फेस से गुजरता है. हम उनकी क्लास और उनके महत्व को समझते हैं. फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती, इरादा हमेशा बना रहता है.’

वहीं विराट कोहली के खराब फॉर्म पर रोहित शर्मा ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि

‘हम एक टीम के रूप में बहुत शांत रहे हैं. हम इस मौके को समझते हैं. शांत रहने से आपको अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है. इससे हमें खेल को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और हम फाइनल में यही करना चाहते हैं.’

ALSO READ: IND vs SA Final: भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल पर बारिश का खतरा, बारिश में रिजर्व डे भी धुला तो कौन उठाएगा ट्रॉफी?