Rohit Sharma

Rohit Sharma press confrence: बुधवार को भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपने कारवां का आगाज करेगी। इस मुकाबले के पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कांफ्रेंस की। जहां उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच के साथ उनके रिश्ते, न्यूयॉर्क की पिच और भारतीय टीम के टी20 विश्व कप के स्क्वाड को लेकर चर्चा की। जहां उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए।

Rohit Sharma राहुल द्रविड़ को लेकर हुए भावुक

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैंने आयरलैंड में पदार्पण किया था तो वह मेरे पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान थे। जब मैं टेस्ट मैचों के लिए टीम में आया था तब मैंने उन्हें करीब से खेलते हुए देखा था। वह हम सभी के लिए इतने बड़े आदर्श रहे है। बड़े होते हुए, हमने उन्हें खेलते हुए देखा है और हम जानते हैं कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एक खिलाड़ी के रूप में क्या हासिल किया है।

वही उनके फिर कोच बनने को लेकर कहा कि जाहिर तौर पर ऐसी कई चीजें हैं जिनका उन्हें ध्यान रखना होगा। मैंने व्यक्तिगत रूप से उनके साथ अपने समय का आनंद लिया। हम पिछले कुछ वर्षों में टीम के लिए उनके योगदान की सराहना करते हैं।  मैं उनको जाते हुए नहीं देख पाऊंगा।

फैंस को नियम कायदे समझना चाहिए

वही उन्होंने फैंस के मैदान पर घुसने को लेकर कहा कि खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा बेहद अहम है। किसी को भी मैदान के अंदर नहीं आना चाहिए। किसी भी देश के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। वही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा गया कि वो आयरलैंड के खिलाफ किन स्पिनर्स के साथ उतरेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते, वो चार स्पिनर्स को साथ भी मौका दे सकते हैं। आपके पास ऑप्शन होने जरूरी हैं। तीनों स्पिनर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी।

न्यूयार्क की पिच को लेकर कहा कि इस पिच पर 140-150 रन अच्छा स्कोर होगा। साथ ही कंडिशन हर टीम के लिए एक जैसी रहेगी। हमारा ध्यान पिच पर नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

ALSO READ:टी20 विश्व कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, विश्व कप 2023 में टीम का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी पर लगा 16 मैचों का बैन

ICC T20 World Cup 2024, USA vs CAN, STATS: टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी अमेरिका

टी20 विश्वकप के तीसरे मैच में मचा बवाल, सुपर ओवर में पहुंचा रोमांचक मैच, नामीबिया ने सुपर ओवर में रचा इतिहास