इस समय पूरी दुनिया क्रिकेट विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) पर अपनी नजर बनाए हुए है. इसी बीच एक बुरी खबर आ रही है कि एक क्रिकेटर पर सट्टा लगाने का आरोप लग रहा है. इस इंग्लिश क्रिकेटर पर 300 से ज्यादा मैचों में सट्टा लगाने का आरोप है, ये क्रिकेटर इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) हैं, जिन्होंने सट्टेबाजी नियमों का उल्लंघन किया है और इसी वजह से उनके उपर बैन लगाया गया है.
टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से पहले किसी क्रिकेटर पर बैन लगने से फैंस हैरान हैं. इस क्रिकेटर ने अपने उपर लगे आरोप को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद इस खिलाड़ी पर 16 महीनों का बैन लगाया गया है.
विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की टीम में शामिल था ये खिलाड़ी
ब्रायडन कार्स की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में ये खिलाड़ी डरहम की ओर से खेलता है. इसके अलावा इन्होने इंग्लैंड की टीम का प्रतिनिधित्व किया है. ब्रायडन कार्स को ईसीबी ने भारत में 2023 में हुए आईसीसी विश्व कप 2023 में भी इंग्लैंड टीम में जगह दी थी. इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को बतौर रीपलेसमेंट टीम में शामिल किया था.
ब्रायडन कार्स ने 2021 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. तब से अब तक इस खिलाड़ी ने 14 वनडे और तीन टी20 मैचों में इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है. ब्रायडन कार्स ने 2017 और 2019 के बीच विभिन्न क्रिकेट मैचों पर 303 से ज्यादा सट्टे लगाए. आरोप स्वीकार करने के बाद उनपर 16 महीने का प्रतिबंध लगाया गया, जिसमें से 13 महीने का सस्पेंशन भी शामिल है. ऐसे में अब ये खिलाड़ी 28 अगस्त तक कोई भी मैच नही खेल पायेगा.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की विजेता है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया था. अब इस साल विश्व चैम्पियन इंग्लैंड इस बार अपना ख़िताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. हालांकि इस बार इंग्लैंड का जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है.
इंग्लैंड की टीम सुपर 8 तक तो अपनी जगह पक्की कर सकती है, लेकिन सेमीफाइनल तक का सफर तय करना इंग्लैंड के लिए मुश्किल ही होगा.