Rohit Sharma: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2026) में आज मुंबई और सिक्किम (MUM vs SKM) के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया. जहां मुंबई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की विस्फोटक पारी की बदौलत 8 विकेट से जीत हासिल की है. हिटमैन रोहित शर्मा ने 155 रनों की पारी खेली और सिक्किम के गेंदबाज कहीं भी मैच में नजर नही आए. रोहित शर्मा ने अकेले ही सिक्किम के खिलाफ मुंबई को जीत दिला दी.
सिक्किम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाने में सफल रही थी, जहां उन्होंने अपने 7 विकेट गंवा दिया था, इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी के लिए आए और अकेले ही 155 रन बना डाले, जिसकी बदौलत मुंबई की टीम 8 विकेट से ये मैच अपने नाम करने में सफल रही.
सिक्किम ने बनाए मुंबई के सामने 236 रन
विजय हजारे ट्रॉफी में आज मुंबई और सिक्किम के बीच खेले गए मैच में टॉस जीतकर सिक्किम के कप्तान ली योंग लेपचा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम की टीम के लिए के साई सात्विक और अमित राजेरा पारी की शुरुआत करने उतरे, लेकिन अमित राजेरा अपना खाता नही खोल सके.
सिक्किम के दूसरे ओपनर साई सात्विक ने धीमा खेलते हुए 55 गेंदों में 34 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 3 आशीष थापा ने ने 87 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली. वहीं क्रांति कुमार (34) और लोबिन लीम्बो (31) के धीमी पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाने में सफल रही.
मुंबई के लिए कप्तान शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके, वहीं तुषार देशपांडे, तनुश कोटियान, शम्श मुलानी और मुशीर खान ने 1-1 विकेट झटके.
Rohit Sharma की बदौलत मुंबई ने सिर्फ 30.3 ओवरों में जीता मैच
मुंबई के लिए पारी की शुरुआत अंगकृष रघुवंशी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पारी की शुरुआत की, इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 19.4 ओवरों में 141 रनों की साझेदारी की, इस दौरान अंगकृष रघुवंशी 58 गेंदों में 4 चौके की मदद से 38 रन बना सके, वहीं दूसरी छोर पर रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी जारी रखी.
रोहित शर्मा ने 18 चौके और 9 छक्के की मदद से सिर्फ 94 गेंदों में 155 रनों की पारी खेली. अंत में रोहित शर्मा को क्रांति कुमार ने पवेलियन की राह दिखा, लेकिन तब तक मुंबई की टीम 226 रन बना चुकी थी और जीत के लिए सिर्फ 11 रनों की जरूरत थी. मुंबई के लिए मुशीर खान और सरफराज खान नाबाद होकर लौटे, मुशीर ने जहां 26 गेंदों में 27 रन बनाए, वहीं सरफराज खान ने सिर्फ 5 गेंदों में 8 रन बनाकर मुंबई को 30.3 ओवरों में जीत दिला दी.
