Rohit Sharma Post Match
IND vs AUS: "अभी 1 मैच और..." संन्यास की खबरों के बीच चौथा टेस्ट मैच हारने पर रोहित शर्मा ने भविष्य पर कही ये बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अब तक 2 मैच गंवा चुकी है. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले 6 मैचों में से 1 में भी जीत नही मिली है. रोहित शर्मा का खुद का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है. रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाए, तो वहीं दुसरे पारी में उन्होंने 9 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खराब प्रदर्शन की वजह से ही अब उनके संन्यास को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कई क्रिकेट दिग्गज खिलाड़ी भी अब रोहित शर्मा के संन्यास की मांग कर रहे हैं.

15 पारियों में सिर्फ 164 रन बना सके हैं Rohit Sharma

भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैच और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 4 मैच खेल चुकी है, जिसमे 6 मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गये हैं, वहीं 1 मैच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में खेला गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गये 6 मैचों में से टीम को 5 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है, वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है.

वहीं 1 मैच भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला था, जिसमे भारतीय टीम को जीत मिली थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को अंतिम जीत सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी, इस दौरान उन्होंने अंतिम मैच कानपुर के ग्रीनपार्क में सिर्फ 2 दिनों में जीता था.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले 15 पारियों में 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया में पिछले 5 पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से 31 रन ही निकले हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित शर्मा को लेकर माना जा रहा था कि वो मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ने अपने संन्यास का दिन तय कर लिया है.

Rohit Sharma ने बनाया संन्यास का मन

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट्स की मानें तो सिडनी टेस्ट के साथ ही रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित शर्मा की संन्यास को लेकर बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट से बात शुरू कर दी है.

अगर भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बना सकती है, तो रोहित शर्मा फाइनल मैच भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नही हुआ तो सिडनी टेस्ट ही रोहित शर्मा का अंतिम मैच हो सकता है.

मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि

“ज्यादा समय नहीं है. लेकिन हम हार नहीं मानना चाहते और यह तय करेंगे कि जब हम सिडनी पहुंचे तब सब कुछ हमारे पक्ष में करने के लिए पूरी कोशिश करें.”

ALSO READ: टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह को मिली कप्तानी, यशस्वी जायसवाल समेत इन खिलाड़ियों को मौका