भारत बनाम बनाग्लेश की 2 मैच की सीरीज भारतीय टीम ने अपने नाम कर ली है. कानपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जिस तरह से यह मुकाबला जीत हासिल की हर कोई हैरान रह गया. इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले गयें मैच में पहले दिन सिर्फ 35 ओवर खेला जा सका. दूसरे और तीसरे दिन का पूरा मैच रद्द हो गया.
चौथे दिन में जबा मैच शुरुआत हुई तब सभी को लगा था ड्रा हो जायेगा. लेकिन गंभीर-रोहित की जोड़ी ने कुछ और सोच रखा था. बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया . इस मैच में अश्विन ने “मैन ऑफ द सीरीज” जीता. रोहित ने जीत के बाद कोच की सोच पर भी बोले.
गंभीर का अलग माइंड सेट है रोहित ने खोला राज
बांग्लादेश के खिलाफ जीत में सबसे अलग माइंड सेट कोच का दिखा जिसके बाद टीम इंडिया ने अग्ग्रेसिव मोड में क्रिकेट खेला और जीत हासिल की जिसको लेकर रोहित ने कहा कि,
“ज़िन्दगी में हम सब आगे बढ़ते रहते हैं. जाहिर तौर पर किसी स्तर पर हमें अलग-अलग लोगो के साथ काम करना करना पड़ा। राहुल भाई के साथ हमने शानदार समय बिताया, लेकिन जीवन आगे बढ़ता रहता है। हम सभी को आगे बढ़ना होगा. गौतम गंभीर, मैंने उनके साथ खेला है और जानता हूं कि वह किस तरह की मानसिकता के साथ आते हैं और खिलाड़ियों को उस तरह खेलने की अनुमति देते हैं जैसे वे खेलना चाहते हैं।
हम ज्यादा रन नहीं बनाना चाहते थे- रोहित
शुरुआती दिन लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत रही है। हमें इस बारे में काफी सोचना पड़ा कि खेल कैसे आगे बढ़ता रहे।’ एक बार जब हम ढाई दिन जब गंवा दिए. चौथे दिन आए तो हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम बल्ले से क्या कर सकते हैं। सब कुछ इस बात पर निर्भर था कि वे कितने रन बनाते हैं। जब वे 230 रन पर आउट हो गए, तो हम कितने रन बनाते है इससे मतलब नहीं था, बल्कि उनको ज्यादा से ज्यादा ओवर फेंकना चाहते थे। इसका मतलब था कि हमें रन रेट बढ़ाने की कोशिश करनी थी और जितना संभव हो उतना स्कोर बनाना था.