Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खत्म हुआ, ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने भारत को 184 रनों से शिकस्त देते हुए मैच को अपने नाम किया, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज में भी 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान मैच पोस्ट प्रजेंटेशन में मीडिया से बात किया और हार के गम को भुलाकर अपने 2 युवा खिलाड़ियों की तारीफ़ की और भविष्य का सुपरस्टार बताया है.
भारतीय टीम (Team India) को भले ही चौथे टेस्ट मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज को बराबर करने की उम्मीद जताई है, वहीं उन्होंने टीम के 2 युवा खिलाड़ियों के तारीफों के पूल बांधे हैं.
Rohit Sharma ने कहा अभी 1 मैच और
मेलबर्न में मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि
“अभी एक मैच और बाकी है. सीरीज ड्रा होनी चाहिए, ड्रा अच्छा रहेगा. देखिए, जब आप हारते हैं तो बल्लेबाजी प्रदर्शन से ज्यादा दुख होता है. जब नतीजे नहीं आते हैं, तो मुझे दुख होता है. चाहे वह गेंदबाज हो या बल्लेबाज, जब आप मौका मिलने पर भी खेल नहीं बदलते हैं. हमने हर संभव कोशिश की, लेकिन हम महत्वपूर्ण मौकों का फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन इसका श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है उन्होंने अच्छा खेला.”
रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा खिलाड़ियों के तारीफों के पूल बांधे हैं. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“नीतीश रेड्डी (Rohit Sharma on Nitish Reddy Century) पहली बार यहां आ रहे हैं, ये परिस्थितियाँ कठिन हो सकती हैं, लेकिन उन्होंने बहुत शानदार खेल दिखाया है, साथ ही ठोस तकनीक भी दिखाई है. उनका भविष्य उज्ज्वल है और उनके पास सफल होने के लिए सभी कौशल हैं.”
वहीं रोहित शर्मा ने इस दौरान भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और कहा कि
“हम उनकी (जसप्रीत बुमराह की) गुणवत्ता जानते हैं, हम उन्हें कई सालों से देख रहे हैं, यहाँ आकर टीम के लिए काम करना, वह एक सांख्यिकीय व्यक्ति नहीं हैं, बस वहां आकर देश के लिए खेलना चाहते हैं, यही वह इस दौरे पर कर रहे हैं, दुर्भाग्य से उन्हें दूसरी तरफ से भी थोड़ा और समर्थन की आवश्यकता है. जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला है वह शानदार है.”