Rohit Sharma Post Match IND vs PAK
IND vs PAK: विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा ने किसी और को दिया पाकिस्तान पर 6 विकेट से मिली जीत का पूरा श्रेय

Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को 6 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं दूसरे तरफ पाकिस्तान की टीम अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारने के अलावा और कुछ गलत नही किया.

पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 241 रन बनाने में सफल रही, लेकिन भारतीय टीम ने 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया और इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना शतक पूरा किया. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पर खुलकर बात की है.

Rohit Sharma ने विराट नही बल्कि गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की इस जीत का पूरा श्रेय भारतीय टीम के गेंदबाजों को दी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

“जिस तरह से हमने शुरुआत की वह शानदार था. उन्हें इस स्कोर पर रोकना गेंदबाजों की बड़ी सफलता थी. इसका श्रेय मध्यक्रम में अक्षर, कुलदीप और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को जाता है. रिजवान और शकील ने अच्छी साझेदारी की और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम खेल को अपने हाथ से जाने न दें. हार्दिक, हर्षित और शमी ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसे भी न भूलें.”

रोहित शर्मा ने विराट कोहली के तारीफों के बांधे पूल

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले से ही विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में नजर नही आ रहे थे, लेकिन आज जिस तरह से विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली है वो बेहद शानदार था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली के तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि

“उन्हें देश के लिए खेलना बहुत पसंद है. वह टीम के लिए खेलना चाहते हैं, वह वही करना चाहते हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं, यानी मैदान पर जाकर वही करना जो उसने आज किया. पिछले कुछ सालों में हमने उन्हें ऐसा करते हुए देखा है. ड्रेसिंग रूम में बैठे लोग उसके प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं.”

ALSO  READ: IND vs PAK: “सच कहूँ तो, 36 साल की उम्र में….”, शतक के साथ ‘प्लेयर ऑफ़ मैच’ बनने के बाद कोहली ने अपने उम्र के बारे में दिया बयान