Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ये सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च 2025 को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर खेला जायेगा.
भारतीय टीम ने लगातार 6 वनडे मैच अपने नाम किया है. इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक भी मैच में खेलने का मौका नही मिला है. ऐसे में अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया है कि आखिर क्यों ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका नही दिया जा रहा है.
Rohit Sharma ने ऋषभ पंत को लेकर किया खुलासा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बात का खुलासा बताया है कि ऋषभ पंत को क्यों मौका नही मिल रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि
“देखिये हमें ऐसा महसूस हुआ कि बल्लेबाज को कुर्बानी देनी होगी. इस टूर्नामेंट में हमारे पास सिर्फ पांच मैच हैं और जब तक कोई बल्लेबाज इंजर्ड नहीं होता है तो हम किसी को खिला नहीं सकते हैं. दुबई के मैदान में हम अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ नहीं जा सकते हैं. एक अतिरिक्त स्पिनर की जगह बन रही थी तो वरुण को मौका दिया गया. अगर कोई इंजर्ड होता है वह लाइनअप में बने हुए हैं.”
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि
“चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से पहले हमने यहां पर होने वाली आईएलटी20 लीग के मैच देखे थे. जिससे पता चला कि यहां की धीमी पिच पर स्लोवर गेंदबाजों को मदद मिल रही है.इसलिए एक बल्लेबाज को डगआउट में बैठना पड़ा. ऋषभ अभी भी हमारे लिए पूरी तरह से तैयार है और हमारा इसी तरह का यहां पर आने के बाद प्लान था.”
बल्ले के अलावा विकेट के पीछे भी केएल राहुल ने किया निराश
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लगातार मौके दिए जा रहे हैं. केएल राहुल का प्रदर्शन बल्ले से भी बेहद खराब रहा है. वहीं विकेट के पीछे उन्होंने हर मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. केएल राहुल ने विकेट के पीछे न सिर्फ कैच छोड़े हैं, बल्कि स्टम्पिंग का मौका भी गंवाया है.
केएल राहुल के लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया केएल राहुल को बैक कर रही है. ऋषभ पंत को अभी तक 1 भी मैच खेलने का मौका नही मिला है. ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ भी बेंच पर नजर आए थे, वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी 3 मैचों में 1 में भी मौका नही मिला है.