Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला गया, जिसे अंतिम दिन अंतिम सेशन में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 184 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया, भारत (Team India) की तरफ से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 1 अर्धशतक लगाया तो वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के बल्ले से शतकीय पारी निकली.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ही कुछ विकेट लेने में सफल रहे बाकी खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस हार पर चुप्पी तोड़ी है और हार की वजह बताई है.
Rohit Sharma ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त खाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस हार पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए हार की वजह बताई है. रोहित शर्मा ने कहा कि
“बहुत निराशाजनक. ऐसा नहीं है कि हमने जीतने का प्रयास नही किया, हम अंत तक लड़ना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं कर सके. केवल अंतिम सत्र का आंकलन करना कठिन होगा. हमें पुरे टेस्ट मैच को देखना होगा, हमारे पास मौके थे, हमारे पास कई मौके थे, लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया और हमने ऑस्ट्रेलिया को खेल में वापस आने दिया, उनके 90 रनों पर 6 विकेट गिर चुके थे, लेकिन हमने उन्हें मैच में वापसी करने दिया. हम सिर्फ 1 सिचुएशन को नही देखना चाहते हैं, हम इस पुरे मैच को देखना चाहते हैं, हमने लड़ाई लड़ी, लेकिन दुर्भाग्य से परिणाम हमारे पक्ष में नही रहे.”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma ने इस दौरान आगे कहा कि
“हमारे पास मैच जीतने का मौका था, लेकिन हम इसे पकड़ नही सके और यही हमे महंगा पड़ा. हम जानते हैं कि 340 हमारे लिए आसान नहीं था. हमने हर संभव कोशिश की, अगर अंतिम दो सत्रों में हमारे पास विकेट होते तो हम लक्ष्य तक पहुंच सकते थे, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हम जीत का मंच तैयार करना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मैच को जीतने के कई तरीके हैं और हम यहां उन्हें गंवा रहे हैं.”
रोहित शर्मा का प्रदर्शन रहा पुरे मैच में बेहद शर्मनाक
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पुरे मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा ने खुद को ओपनिंग में प्रमोट किया, लेकिन वो भी उनके काम नही आया. रोहित शर्मा ने इस चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में भी वो बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे.
रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए, लेकिन वो यहां भी अपना विकेट संभाल कर रखने में असफल रहे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल मार्श के हाथो कैच कराकर पवेलियन भेजा उस समय तक टीम इंडिया सिर्फ 25 रन बना सकी थी.