Rohit sharma on najmul hosain

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. भारतीय टीम (Team India) 43 दिनों के आराम के बाद अब मैदान पर वापसी को तैयार है. 19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है और टीम इंडिया चेन्नई में अभ्यास कर रही है.

चेन्नई पहुंचने से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने टीम इंडिया को चुनौती देते हुए कहा था कि हम भारत को हर मैच में मात देने वाले हैं. भले ही उनकी रैंकिंग हमसे बेहतर हो, लेकिन हम यहाँ भारत को हराने आए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज चेन्नई में मैच से 2 दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस किया और बांग्लादेश पर तंज कसा है.

कप्तान Rohit Sharma ने बांग्लादेश कप्तान पर कसा तंज

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले कहा कि

“सभी टीमों को टीम इंडिया को हराने में मजा आता है. उन्हें मजा लेने दीजिए. जब इंग्लैंड आया तो उन्होंने भी प्रेस में काफी कुछ कहा. लेकिन हमारा ध्यान उनसपर नहीं है. हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं.”

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4-1 से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम मुंह से जवाब देने से बेहतर अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम को मात देना चाहती है.

इसके साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि

“बांग्लादेश के खिलाफ हो रही सीरीज को वो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के रिहर्सल के तौर पर नहीं देख रहे हैं. मेरे लिए हर सीरीज, हर मैच बेहद अहम है.”

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यश दयाल

बांग्लादेश की टेस्ट टीम

नजमुल हसन शांतो (कप्तान), जाकिर हसन, शदमान इस्लाम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहमान, महमुदुल हसन जॉय, जाकेर अली (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा.

ALSO READ:IND vs BAN: मैच से पहले रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को जमकर धोया, कहा- सबको मजा आता है, मजा लेने दो उनको..