Rohit Sharma injury Update: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, इस टेस्ट सीरीज के अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं 2 मैच बाकी है. भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलना है, तो बाकी के बचे दोनों मैचों में हर हाल में जीत हासिल करना होगा. हालांकि इसके पहले टीम इंडिया को लगातार चोट का सामना करना पड़ रहा है.
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पहले चोटिल हुए, उसके बाद अब मेलबर्न से एक और बुरी खबर आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी चोटिल हो गये हैं.
Rohit Sharma के बाएं घुटने पर लगी गेंद
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच से पहले मेलबर्न में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान नेट्स में चोटिल हो गये. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मेलबर्न में अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा के बाएं घुटने पर गेंद लगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो गेंद लगने के बाद रोहित शर्मा ने कुछ देर बैटिंग की, लेकिन वह असहज दिखाई दिए. गेंद रोहित के पैड के फ्लैप पर लगी. रोहित थ्रोडाउन का सामना कर रहे थे.
कितनी गंभीर है रोहित शर्मा की चोट?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चोट कितनी गंभीर है, इस पर अभी तक कोई अपडेट नही आया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चोट पर बीसीसीआई ने कोई अपडेट नही दिया है, लेकिन चोट लगने के बाद रोहित शर्मा कुर्सी पर बैठे और फिजियो ने आइस पैक लगाया.
रोहित शर्मा की चोट पर कोई अपडेट नही आया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा की चोट ज्यादा गंभीर नही है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अभी 4 दिन का समय बचा हुआ है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास अभी समय है और वो पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापस लौट सकते हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक इस सीजन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 मैच खेले हैं, जिसके 3 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन निकले हैं.
Rohit Sharma की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी टीम इंडिया की कमान
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे. रोहित शर्मा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से निजी कारणों की वजह से बाहर रहे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी की, जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 295 रनों से जीत दिलाई.
अगर रोहित शर्मा चौथे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट नही होते हैं, तो उनकी जगह सरफराज खान या फिर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है, वहीं टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथो में रह सकती है.
रोहित शर्मा की चोट पर आकाश दीप ने दिया अपडेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि
“इतनी चोट तो जब आप खेलते हो तो लगती रहती है. इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता और वह ठीक है. मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे. चिंता की कोई बात नहीं है.”