Rohit Sharma on Team India post match
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल से पहले पकड़ा सिर, न्यूजीलैंड को हराने के बाद कहा - अगले मैच के लिए मैं खुद...

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) अब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. भारतीय टीम ने ग्रुप लीग के अपने सभी मैच जीते और अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच एक प्रैक्टिस मैच होना बाकी रह गया था, क्योंकि दोनों ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी.

ऐसे में दोनों टीम इस अंतिम लीग मैच को सेमीफाइनल से पहले अभ्यास के तौर पर खेल रहे थे. भारतीय टीम ने इस मैच में सभी को चौंकाते हुए 44 रनों से शिकस्त दिया, जिससे टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा हुआ है.

न्यूजीलैंड को हराने के बाद क्या बोले कप्तान Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने लगातार 3 मैच जीते हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मैच में 44 रनों से हराने के बाद कहा कि

“हमें अगले गेम के लिए क्या करना है इस बारे में  मुझे खुद थोड़ा सोचना होगा लेकिन इससे अच्छा सिरदर्द बढ़ गया है. अगर वह (वरुण) सही गेंदबाजी करता है  तो उसे पढ़ना बहुत मुश्किल है. इतने छोटे गेम में स्पीड महत्वपूर्ण है. गेम जीतने की कोशिश करें और सब कुछ सही करें. गलतियां होती हैं लेकिन उन्हें सुधारना महत्वपूर्ण है. यह एक अच्छा गेम होने वाला है.”

वरुण चक्रवर्ती ने बढ़ाया है रोहित शर्मा का सिरदर्द

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सिरदर्द आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बढ़ गया है. भारतीय टीम ने लगातार हर्षित राणा को मौका दिया है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कोच और कप्तान ने मास्टर स्ट्रोक खेला और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया. वरुण चक्रवर्ती ने खुद को साबित किया और न्यूजीलैंड के सामने 5 विकेट झटककर मैन ऑफ द मैच बने.

भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा. रोहित शर्मा की टीम का इससे पहले 2 बार आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले 2 बार नॉकआउट में मुकाबला हुआ है, जहां विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाया था.

ALSO READ: IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के नये कप्तान और उपकप्तान का नाम फाइनल, इन 2 खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी