Delhi capitals new captain

Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब बस कुछ समय शेष है. भारतीय टीम (Team India) समेत दुनिया के 8 देश इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेल रहे हैं. अब ये टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच कल से शुरू हो रहा है, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों समेत दुनिया के कई क्रिकेटर आईपीएल 2025 में हिस्सा लेंगे.

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, इसी बीच सभी टीमें अपनी टीमों को अंतिम जामा पहनाने में लगी हुई हैं. अभी हाल ही में लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा केकेआर ने अपने टीम के कप्तान के नाम का ऐलान किया है. इसी कड़ी में जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान कौन होगा.

Delhi Capitals अक्षर पटेल को बना सकती है कप्तान

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अभी तक अपने कप्तान के नाम का ऐलान नही किया है. दिल्ली कैपिटल्स के पास कप्तानी के कई विकल्प मौजूद हैं. अक्षर पटेल को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था, वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल और फाफ डूप्लेसिस को अपनी टीम में शामिल किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 के बाद से ही अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम का नया कप्तान बनाना चाहती है. फ्रेंचाइजी ने इसी मतभेद की वजह से ऋषभ पंत को बाहर किया था. ऐसे में ये कन्फर्म है कि अक्षर पटेल को ही टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं केएल राहुल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स के इन खिलाड़ियों के पास है अनुभव

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव मौजूद है. टीम के पास केएल राहुल हैं, जिन्होंने 2 साल पंजाब किंग्स और 3 साल तक लखनऊ सुपर जायंटस की आईपीएल के दौरान कप्तानी की है. वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर फाफ डू प्लेसिस हैं, जिनके पास साउथ अफ्रीका की कप्तानी के अलावा आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तानी का अनुभव है.

अक्षर पटेल ने आईपीएल में ज्यादा कप्तानी नही की है, लेकिन उनके पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव मौजूद है. वहीं मौजूदा समय में अक्षर पटेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जो उनकी कप्तानी दावेदारी को सबसे मजबूत कर रहा है.

ALSO READ: IND vs AUS: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले पहले ट्रेविस हेड पर बरसे मीम्स, फैंस ने लिए मजे, देखें फैंस का रिएक्शन