Posted inक्रिकेट, न्यूज

रोहित शर्मा की वजह से टीम इंडिया को करना पड़ा सीरीज हार का सामना? शुभमन गिल ने बोल दी बड़ी बात

Shubman Gill on Rohit Sharma
रोहित शर्मा की वजह से टीम इंडिया को करना पड़ा सीरीज हार का सामना? शुभमन गिल ने बोल दी बड़ी बात
News on WhatsAppJoin Now

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने खराब शुरुआत के बाद डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के शतक की बदौलत भारत के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम हासिल करने में असफल रही.

भारतीय टीम ने 46 ओवरों में 296 रन ही बना सकी, भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक लगाया, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और हर्षित राणा (Harshit Rana) ने अर्द्धशतक लगाया, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला आज नही चला.

Rohit Sharma इस सीरीज में नही कर सके हैं कुछ खास

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऑस्ट्रेलिया दौरे से शानदार फॉर्म में थे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 वनडे मैचों में उन्होंने रनों का अंबार लगाया. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 26 रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से 23 रन निकले थे. हालांकि तीसरे वनडे में तो उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए. भारतीय टीम जब 338 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तो ऐसे में टीम इंडिया को बड़े शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन रोहित शर्मा वो नही दे सके.

क्या Rohit Sharma की खराब फॉर्म बनी भारत के हार की वजह?

रोहित शर्मा के इस खराब प्रदर्शन के बाद पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा की खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा है. शुभमन गिल ने इस पर बात करते हुए कहा कि

“मुझे लगता है कि रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर दक्षिण अफ्रीका सीरीज तक. जैसा कि मैंने कहा, हमेशा अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना संभव नहीं होता. और मुझे लगता है कि रोहित को न्यूजीलैंड सीरीज में भी अच्छी शुरुआत मिली थी. एक बल्लेबाज के तौर पर आप हमेशा अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना चाहते हैं और उसे शतक में बदलना चाहते हैं. लेकिन हर बार ऐसा करना संभव नहीं होता. लेकिन साथ ही, यही वह चीज है जिसके लिए आप हमेशा प्रयास करते हैं.”

ALSO READ: शुभमन गिल ने गिनाए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के गुनाहगार, कोच गंभीर समेत इन लोगों को ठहराया जिम्मेदार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...