Rohit Sharma on Rishabh Pant Injury

Rishabh Pant: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) पहली पारी में मात्र 46 रनों पर आलआउट हो गई, जिसमे ऋषभ पंत ने 20 रन अकेले बनाए, लेकिन इसी दौरान जब न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) बल्लेबाजी के लिए उतरी तो विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दाएं पैर में चोट आ गई.

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया. वहीं तीसरे दिन उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) विकेटकीपिंग करते नजर, लेकिन जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी की बात आई तो ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे और 99 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी चोट पर अपडेट दिया है.

Rohit Sharma ने Rishabh Pant की चोट पर दिया ये अपडेट

रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट पर पहला मैच हारने के बाद अपडेट देते हुए कहा कि

“दूसरी पारी में 90 के बाद बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत को दौड़ने में दिक्कत आ रही थी, इसलिए उन्होंने गेंद को स्टैंड में मारने की कोशिस की और 99 रनों पर आउट हुए, अब हम उन्हें आराम करने की सलाह दे रहे हैं, ताकि वो पुणे टेस्ट में पूरी तरह से फिट होकर वापसी करें.”

रोहित शर्मा के इस स्टेटमेंट के बाद ये तो साफ है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर वापसी करेंगे और उनकी चोट ज्यादा गंभीर नही है. रोहित शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि

 “उनके घुटने का बड़ा ऑपरेशन हुआ है. हमें इस बारे में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है कि वह कहां हैं और हमारे लिए क्या मायने रखते हैं. यहां तक कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ पा रहे थे. आप जानते हैं, वह केवल गेंद को स्टैंड में डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी के साथ, हमें बस अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि उनके कई छोटे ऑपरेशन हुए हैं और उनके घुटने का एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है.”

वहीं भारतीय कप्तान ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि

“ईमानदारी से कहूँ तो पिछले 1.5 सालों में ऋषभ पंत ने बहुत सारे आघात झेले हैं. इसलिए यह उनके साथ अतिरिक्त सावधानी बरतने के बारे में है. इसलिए, आप जानते हैं, जब आप कीपिंग कर रहे होते हैं, तो आपको हर गेंद को घुटने के बल पर मोड़ना पड़ता है, और विकेट जैसा था, हमने सोचा कि उसके लिए अंदर रहना और फिर अगले के लिए 100% तैयार होना सही काम है.”

पहला टेस्ट मैच हारने के बाद Rishabh Pant ने कहा हम दोबारा वापसी करेंगे

पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 8 विकेट से गंवा दिया, जिसके बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और इस दौरान लिखा कि

 “इस खेल में आपकी सभी सीमा का इम्तेहान होता है. आपको यह खेल कभी पीछे कर देगा, तो कभी वापसी आ जायेंगे, जबकि दोबारा से आप मैच में पीछे जा सकते हैं. हालाँकि, जो लोग इसे पसंद करते हैं, वे मजबूती के साथ खड़े होते हैं. अपना प्यार, समर्थन और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए बेंगलुरु के लोगों का बहुत धन्यवाद। हम और भी मजबूती के साथ वापसी करेंगे.”

ALSO READ: रोहित शर्मा की सिफारिश से टीम इंडिया में खेल रहा ये फ्लॉप भारतीय खिलाड़ी, नहीं तो कब का बाहर का रास्ता दिखा देते कोच गौतम गंभीर