Team India Rohit Sharma Gautam Gambhir

Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इस वक्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. पहली पारी में जब टीम इंडिया (Team India) 356 रनों से पिछड़ रही थी, तो उसके बाद भारतीय फैंस काफी निराश हो गए थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से कम बैक किया और दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 344 रन का स्कोर बना लिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs NZ) को दूसरा टेस्ट मुकाबला पुणे में खेलना है, जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव नजर आ सकता है.

दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से Team India से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में जिन दो बदलाव की हम बात कर रहे हैं, उसमें शुभमन गिल और आकाशदीप को जगह मिल सकती है, क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था.

वहीं भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल चोट के चलते शामिल नहीं हो पाए थे और अगर इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी होती है, तो पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले सरफराज खान और स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है.

बताया जा रहा है कि पुणे में तेज गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलती है. यही वजह है कि कुलदीप यादव के ऊपर आकाशदीप को प्लेइंग 11 में तरजीह दी जा सकती है.

शतक लगाने के बाद भी रोहित शर्मा करेंगे सरफराज को Team India से बाहर

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को केएल राहुल (KL Rahul) की वजह से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. इस खिलाड़ी को शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिला था. इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सरफराज खान ने पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में 150 रनों की पारी खेली.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल को एक दूसरे का बेहद करीबी माना जाता है, यही वजह है कि रोहित शर्मा ने कुछ समय पहले केएल राहुल की तारीफ़ करते हुए कहा था कि

“मुझे लगता है कि केएल के बारे में, आप जानते हैं, उसके पास किस तरह की गुणवत्ता है, इसके बारे में हर कोई जानता है. हमारी तरफ से उसे जो संदेश दिया गया है वह बहुत आसान है, हम चाहते हैं कि वह सभी मैच खेलें. हम चाहते हैं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और यह हमारा कर्तव्य है कि हम उसे यह स्पष्ट संदेश दें कि हम यही उम्मीद करते हैं और मुझे लगता है कि हमने ऐसा किया है.”

IND vs NZ के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी यसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: IND vs NZ: ऋषभ पंत को आराम, राहुल, सिराज की छुट्टी, पुणे टेस्ट में 4 बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, 11 नाम आए सामने!