Posted inक्रिकेट, न्यूज

रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को दिया चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का श्रेय, गौतम गंभीर से चल रहा 36 का आंकड़ा

Rohit Sharma on Rahul Dravid Gautam Gambhir
रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को दिया चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का श्रेय, गौतम गंभीर से चल रहा 36 का आंकड़ा

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर टीम इंडिया की तैयारी में लगे हुए हैं. रोहित शर्मा को इस सीरीज से पहले ही कप्तानी से हटा दिया गया है. रोहित शर्मा इससे पहले भारत को इस फ़ॉर्मेट में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब दिलाया था. हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा से टीम इंडिया की कप्तानी छीन ली गई है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस दौरान सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में हिस्सा लिया है. इस दौरान भारतीय कप्तान ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जिताने का श्रेय पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को दिया, उन्होंने गौतम गंभीर को इस दौरान पूरी तरह से नजरअंदाज किया.

Rohit Sharma ने राहुल द्रविड़ को दिया चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का श्रेय

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि

“ये वो गुण थे जिन्हें हमने अपने अंदर लाने की कोशिश की और हमें लगा कि बार-बार ऐसा करना एक अच्छा तरीका है. सभी ने इस प्रक्रिया का आनंद लिया. पहला मैच जीतने के बाद, हमने उस मैच को पूरी तरह से भूलकर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया. टीम की ओर से यह वाकई बहुत अच्छा था और इसी से मुझे और राहुल भाई को टी20 विश्व कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी की योजना बनाने में मदद मिली.”

रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले 23 महीने में भारतीय टीम ने 3 आईसीसी टूर्नामेंट खेले, इस दौरान पहली बार भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी विश्व कप 2023 के सभी मैचों में सेमीफाइनल तक जीत हासिल की, टीम इंडिया को सिर्फ फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं इसके बाद भारत ने उनकी कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीता. इस दौरान भारत की कोचिंग राहुल द्रविड़ के हाथो में थी.

भारत ने इसके कुछ समय बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया और एक बार फिर भारत ने बिना कोई मैच हारे जीत हासिल की, लेकिन इस दौरान टीम इंडिया की कोचिंग गौतम गंभीर के हाथो में थी. हालांकि इस जीत का श्रेय भी रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग को ही दिया.

Rohit Sharma के भारत के लिए आंकड़े

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए 273 वनडे और 67 टेस्ट मैच एवं 159 टी20 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 4301 रन बनाया है, इस दौरान रोहित शर्मा ने भारत के लिए 12 शतक और 18 अर्द्धशतक लगाया है.

रोहित शर्मा ने इसके अलावा 159 टी20 मैचों में 4231 रन बनाए हैं, रोहित शर्मा के नाम टी20 में 5 शतक और 32 अर्द्धशतक लगाए हैं. इन दोनों फ़ॉर्मेट से रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

वहीं वनडे में रोहित शर्मा अभी भी खेल रहे हैं और अब तक वनडे में रोहित शर्मा ने 273 वनडे मैचों में 265 पारियों में 11168 रन बनाए हैं. वनडे में रोहित शर्मा के नाम 32 शतक और 58 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: रोहित शर्मा ने कप्तानी छीने जाने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बोल दी ये बड़ी बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...