ROHIT SHARMA: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई सारे खिलाड़ी आए और चले गए। कुछ खिलाड़ियों ने जहां अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का किया तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिन्होंने भारतीय टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलकर न सिर्फ टीम को जिताने में बड़ी भूमिका निभाई बल्कि लंबे समय तक भारतीय टीम के साथ भी रहे। इन सब के बावजूद भी यह खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह फिक्स नहीं कर पाया और ROHIT SHARMA के आते ही इस खिलाड़ी की जगह छीन गई।
ROHIT SHARMA ने छीनी इस खिलाड़ी की जगह
मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले ROHIT SHARMA ने जब से टीम इंडिया में टेस्ट ओपनर के तौर पर अपना दबदबा बनाया तब से कई सारे ओपनर को बाहर बैठना पड़ा इन्हीं खिलाड़ियों में से एक है भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी और रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त शिखर धवन। जिन्होंने भारत के लिए कई बड़ी पारियां खेली आस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 गेंद पर 187 रनों की पारी खेलने वाले धवन ने शानदार डेब्यू कर न सिर्फ टीम इंडिया को कई यादगार पल दिए हैं बल्कि उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में महज 85 गेंद में शतक लगा दिया था।
इस वजह से खत्म हुआ धवन का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम में बल्लेबाजी क्रम की ओपनिंग करने वाले शिखर धवन ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के साथ मिलकर के भी धवन ने कई बड़ी और अहम परियों खेली है लेकिन अक्टूबर 2019 में विराट कोहली की और रवि शास्त्री की कोचिंग के दौरान रोहित शर्मा को ही परमानेंट टेस्ट ओपनर बनाया गया था। जिसके चलते धवन के लिए भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे बंद हो गए थे।
धवन का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के लिए आक्रामक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले धवन ने भारत के लिए तीनों ही क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेलते हुए 2315 रन बनाए हैं जबकि 67 वनडे मैचों में धवन 6793 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इतना ही नहीं 68 T20 मुकाबला खेलते हुए धवन ने 1749 रन बनाए हैं और साल 2024 में धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बता दें कि खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
Read More : Rohit Sharma ने क्रिकेट कों कहा अलविदा, अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब मैदान पर नहीं आयेंगे नजर