Rohit Sharma on Team India IND vs AUS SEMIFINAL ICC CHAMPIONS TROPHY 2025
रोहित शर्मा ने सार्वजनिक कर दिया सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम का प्लान, कहा "उस दिन हम...

Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लीग मैच कल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मैच के बाद खत्म हुआ. भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच को जीतकर ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल को टॉप कर दिया है. इसके बाद भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से भिड़ने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया ने इसको लेकर प्लानिंग शुरु कर दी है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद जब ये कन्फर्म हुआ कि टीम इंडिया का सामना अब ऑस्ट्रेलिया से होगा तो उस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की प्लानिंग को लेकर क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

सेमीफाइनल से पहले Rohit Sharma ने बताई प्लानिंग

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने के बाद भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 का खुलासा किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच के दौरान कहा कि

“अब हमें अगले गेम के बारे में थोड़ा सोचना होगा और ये अच्छा सिरदर्द है. उसे (वरुण) पढ़ना काफी मुश्किल है. हम मैच जीतने के लिए अब सब कुछ ट्राई करेंगे. गलतियां होंगे लेकिन उसको सुधारना भे काफी महत्वपूर्ण है. आने वाला मुकाबला अच्छा होने वाला है.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान आगे कहा कि

“ऑस्ट्रेलिया के पास ICC टूर्नामेंट में अच्छा खेलने का बेहतरीन इतिहास है. हमें चीजों को सही तरीके से करना होगा. हमें उस दिन जो करना है, उस पर ध्यान केंद्रित करना होगा. इसके लिए उत्सुक हूं, उम्मीद है कि हम एक जीत दर्ज कर पाएंगे.”

कब और कहां होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की बात करें तो ये आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच होगा, जो 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार आईसीसी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली है. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच का ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा. वहीं इस मैच का टॉस 2 बजे होगा.

भारतीय टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में शिकस्त देकर टी20 विश्व कप 2024 से बाहर किया था और खुद साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल ख़िताब भी अपने नाम किया था. वहीं इससे पहले भारतीय टीम विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त खाकर ख़िताब गंवा दिया था.

ALSO READ: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल से पहले पकड़ा सिर, न्यूजीलैंड को हराने के बाद कहा – अगले मैच के लिए मैं खुद…