rohit sharma Team India hardik

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) ने सुपर 8 के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 24 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच में भारतीय टीम (IND vs AUS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी।

यह टीम की सुपर 8 में लगातार तीसरी जीत थी। अब 27 जून की शाम को भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम से गुयाना में होगा। यह टी20 विश्व कप में दूसरी बार होगा जब यह दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी।

कप्तान Rohit Sharma ने खेली धुआंधार पारी

मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। विराट कोहली शून्य पर जोश हेजलवुड का शिकार बने।

इसके बाद मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का तूफ़ान शुरू हुआ। उन्होंने मिचेल स्टार्क के तीसरे ओवर में 29 रन जोड़कर अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए। उन्होंने 19 गेदों पर टूर्नामेंट में अपनी पहली फिफ्टी लगाई।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऋषभ पंत के साथ 87 रन जोड़े। पंत 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का तूफ़ान जारी रहा। उन्होंने 224 के स्ट्राइक रेट से 41 गेदों पर 92 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 छक्के और 7 चौके रहे।

सूर्यकुमार यादव ने 16 गेदों पर 39 रन बनाए। अंत में दुबे ने 28 रन और हार्दिक पंड्या ने 27 रन की पारी खेली। इसके बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और स्टोईनिस ने 2-2 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड की पारी नहीं आई काम

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की भी शुरूआत खराब रही। टीम के ओपनर डेविड वार्नर पहले ही ओवर में 6 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू की और 48 गेदों पर 81 रन की साझेदारी की।

इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श को 37 रन पर आउट तोडा। इसके बाद मैक्सवेल ने 20 रन की पारी खेली। लेकिन हेड का पलटवार जारी रहा।

उन्होंने 43 गेदों पर 79 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा को कैच आउट कर पवेलियन लौटाया। अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 5 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 24 रन से हार गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

Rohit Sharma के इन 2 फैसलों ने बदला मैच का परिणाम

भारतीय टीम 12 ओवर तक ये मैच हार रही थी, लेकिन 13वें ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा फैसला लेते हुए अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए लेकर आए. इस मैच में अक्षर पटेल ने सिर्फ 3 रन ही दिए और यहीं से मूमेंटम भारत के पक्ष में आया और इसके बाद 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया. इसके बाद अक्षर पटेल ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोयनिस को पवेलियन की राह दिखा दी.

इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का दूसरा बड़ा फैसला 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को लाना था, जिन्होंने ट्रेविस हेड को पवेलियन की राह दिखा दी. हेड के आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से भारत की झोली में था.

ALSO READ: ब्रेकिंग: इरफान पठान के भाई का वेस्टइंडीज में पूल में डूबने से हुई मौत, क्रिकेटर समेत भारतीय फैंस दुःखी, जल्द भारत आएगा शव