भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम इसके बाद एक बार फिर सफेद गेंद के क्रिकेट यानी कि वनडे और टी20 खेलना शुरू कर देगी. भारतीय टीम को विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने ही घर में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, भारतीय टीम ने इसके बाद टी20 विश्व कप और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जीता.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन वनडे में अभी तक वो खेलते नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने भारत (Team India) के लिए अंतिम वनडे मैच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था, उसके बाद से भारत ने कोई वनडे सीरीज नही खेली है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली जो सिर्फ इसी फ़ॉर्मेट में खेलते हैं अब क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.
विश्व कप 2027 के लिए ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले 1 साल में 2 आईसीसी ट्रॉफी जीती है, ऐसे में रोहित शर्मा को ही विश्व कप 2027 तक वनडे टीम का कप्तान बनाया रखा जा सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को पिछले बार आईसीसी विश्व कप 2023 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित शर्मा उस हार का बदला लेने के लिए अभी भी इस फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि वनडे में वो एक बार फिर भारत का विश्व कप 2027 में प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं. रोहित शर्मा को बीसीसीआई अगले 2 सालों तक कप्तान बनाए रख सकती है, बीसीसीआई विश्व कप 2027 से ठीक 2 साल पहले कप्तान में बदलाव नही करेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद Rohit Sharma के संन्यास की थीं खबरें
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब भारत को टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीताया था, तो तुरंत ही इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में जब रोहित शर्मा ने भारत (Team India) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल जीताया तो ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा वनडे से भी संन्यास ले लेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया.
इसके बाद भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी आईपीएल 2025 खेलने में व्यस्त हो गए और इसी बीच रोहित शर्मा ने सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, वहीं इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि अब भी दोनों वनडे खेल रहे हैं और दोनों विश्व कप 2027 तक वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आ सकते हैं.
Rohit Sharma के कमाल के हैं आंकड़े
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया था और उन्होंने भारत को फाइनल तक का सफर तय कराया. रोहित शर्मा के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 273 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान 265 पारियों में रोहित शर्मा ने 48.76 के औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने इस फ़ॉर्मेट में भारत (Team India) के लिए दोहरा शतक भी जड़ा है. रोहित शर्मा का इस फ़ॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रनों का है. रोहित शर्मा के नाम इस फ़ॉर्मेट में कुल 32 शतक और 58 अर्द्धशतक दर्ज है.