Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस ट्रॉफी के अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पिछले 10 सालो से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया हुआ है. 3 मैचों के बाद इस बार सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, वहीं चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
इस सीरीज में अब तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. भारतीय कप्तान अब तक इस सीरीज के 4 पारियों में सिर्फ 22 रन ही बना सके हैं. रोहित शर्मा चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद माना जा रहा है कि अब उनका करियर अंतिम पड़ाव पर है.
पिछली 19 पारियों में सिर्फ 1 अर्द्धशतक लगा सके हैं Rohit Sharma
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहतर खराब रहा है. खासकर टेस्ट फोर्मेट में उनके बल्ले से रन नही निकल रहे हैं, सिर्फ कप्तान होने की वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले कुछ समय में एक अर्द्धशतकीय पारी तक नही खेली है.
रोहित शर्मा के अगर इस सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में वो निजी कारणों की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नही थे, इसके बाद दुसरे टेस्ट मैच से वो टीम इंडिया से जुड़े हालाँकि उस टेस्ट की एक पारी में उनके बल्ले से 3 तो दुसरे में 6 रन ही निकले. वहीं तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें सिर्फ 1 पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने 10 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नही मिला और टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ.
रोहित शर्मा के संन्यास लेने की बढ़ी मांग
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे सिर्फ क्रिकेट फैन्स ही नही क्रिकेट एक्सपर्ट भी खासे निराश हैं और इसी वजह से रोहित शर्मा के संन्यास की खबर तेज हो गई है. रोहित शर्मा ने पिछले कुछ समय में बेहद खराब प्रदर्शन दिया है, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार के रूप में चुकाना पड़ा है. भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में कुछ ख़ास रन नही बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने अभी हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 से संन्यास लिया था अब उन्हें टेस्ट से भी संन्यास लेने की सलाह मिल रही है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने की मांग तेज हो गई है, ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी में भारत को पहला टेस्ट मैच जिताया था.