भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा है. रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में ही शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन उस लेवल का नही रहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं, ऐसे में फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा पर अब उनका उम्र हावी हो रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय (Team India) कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 के बाद अब टेस्ट और वनडे से भी संन्यास का मन बन लिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों में से किसी भी मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा, तो वो सिडनी में 7 जनवरी को संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
WTC FINAL में नही पहुंचा भारत तो Rohit Sharma कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
भारतीय टीम मौजूदा समय में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में नंबर 3 पर मौजूद है. टीम इंडिया 1 महीने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज तक पहले स्थान पर बनी हुई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शिकस्त के बाद और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 मैच हारने के बाद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में नंबर 3 पर पहुंच गई है.
अब अगर भारतीय टीम इस चक्र में बचे 2 मैचों में से 1 में भी हारती है, तो वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस से बाहर हो जाएगी, इससे पहले टीम इंडिया ने लगातार 2 बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था, जिस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे और उन्होंने भारत को फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद उनसे कप्तानी छीन कर सभी फ़ॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई थी.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर टेस्ट कप्तान अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, उनका खुद का प्रदर्शन भी टेस्ट फ़ॉर्मेट में अच्छा नही रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो वो इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका से फाइनल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
टेस्ट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन नही रहा है कुछ खास
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट फ़ॉर्मेट में बतौर कप्तान तो फेल ही हुए हैं, वहीं बतौर खिलाड़ी भी टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. रोहित शर्मा के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इडेन गार्डेंस में डेब्यू किया था. इन 11 सालों में रोहित शर्मा को सिर्फ 66 मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमे लगभग आधे मैच उन्होंने बतौर कप्तान ही खेले हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो इन 66 मैचों की 114 पारियों में रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमे 10 बार वो नॉट आउट रहे, वहीं इन 114 पारियों में उन्होंने 41.24 के औसत और 57.24 के स्ट्राइक रेट से 4289 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्द्धशतक निकले हैं. वहीं इस फ़ॉर्मेट में हिटमैन ने 88 छक्के और 473 चौके भी लगाए हैं.
टेस्ट फ़ॉर्मेट में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रनों का रहा है. वहीं 16 पारियों में उनके नाम 2 विकेट भी दर्ज हैं.