Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अभी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज दोनों देशों के बीच खेला जाना है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं और उनकी चोट को ध्यान में रखकर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे मैचों से आराम दिया जा सकता है.
शुभमन गिल अगर बाकी बचे मैचों से बाहर होते हैं, तो टीम इंडिया को एक कप्तान की जरूरत होगी. टेस्ट फ़ॉर्मेट में ये जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधे पर होगी, लेकिन वनडे में टीम इंडिया के लिए मुसीबत होने वाली है.
Rohit Sharma ले सकते हैं शुभमन गिल की जगह
भारतीय टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में थी, लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार 2 मैचों में शिकस्त के बाद सीरीज गंवानी पड़ी, लेकिन उसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने टीम की जिम्मेदारी संभाली. इन दोनों खिलाड़ियों ने अकेले दम पर भारत को तीसरे वनडे में 9 विकेट से जीत दिलाई.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर टीम इंडिया की कमान अपने हाथो में ले सकते हैं. भारत को 2 सालों बाद आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) खेलना है, लेकिन उसके पहले ज्यादा वनडे मैच नही खेले जाने वाले हैं और जिस तरह का प्रदर्शन शुभमन गिल का वनडे में बतौर कप्तान रहा है, रोहित शर्मा को एक बार फिर गिल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन रहा है बेहतर
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान बेहतर प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे फ़ॉर्मेट में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का ख़िताब जीता. इसके बाद टीम इंडिया ने आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल तक बिना कोई मैच हारे पहुंची, लेकिन फाइनल में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं उसके बाद टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब भी साल के शुरुआत में अपने नाम किया.
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 56 वनडे मैचों में कप्तानी की, इस दौरान टीम इंडिया ने 42 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 12 मैचों में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 1 मैच टाई रहा, जबकि 1 मैच बिना परिणाम का रहा. रोहित शर्मा का वनडे में विनिंग परसेंटेज 75 प्रतिशत है.
