Rohit Sharma on Inzamam ul Haq

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय समयानुसार कल रात 8 बजे टीम इंडिया का सामना गयाना में इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) से होगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद हुए. भारतीय कप्तान ने इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को जमकर फटकार लगाई है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ सुपर 8 मैच के बाद इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) द्वारा लगाए गये चीटिंग के आरोप को बिलकुल ही बेबुनियाद बताया, साथ ही उन्होंने इंजमाम उल हक को फटकार भी लगाई.

Rohit Sharma ने लगाई इंजमाम उल हक को फटकार

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब आज प्रेस कांफ्रेंस में आए, तो उन्होंने इंजमाम उल हक के चीटिंग के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि

 ”वेस्टइंडीज में गेंद रिवर्स स्विंग नहीं लेगी तो क्या लेगी? हम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसी परिस्थितियों में तो खेल नहीं रहे हैं.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि

”मैं क्या कह सकता हूं? क्या आप यहां की खुरदरी पिच और गर्मी नहीं देखते हैं? यह ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं है. यहां की परिस्थितियों में गेंद 12-15 ओवरों में ही रिवर्स स्विंग लेना शुरू कर देती है. यह सिर्फ हमारी टीम के साथ नहीं हो रहा, बल्कि सभी टीमों के साथ हो रहा है. कभी-कभी लोगों को दिमाग खोलकर सोचने की जरूरत होती है.”

इंजमाम उल हक और सलीम मलिक ने लगाया था ये आरोप

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता रहे इंजमाम उल हक ने न्यूज चैनल 24 न्यूज एचडी पर शो के दौरान बात करते हुए कहा कि

”अर्शदीप जब 15वां ओवर फेंक रहे थे, तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी.  क्या यह नई गेंद के साथ (रिवर्स स्विंग के लिए) बहुत जल्दी है? इसका मतलब है कि गेंद 12वें या 13वें ओवर तक रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी. अंपायरों को इन चीजों को देखने के लिए अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए. अगर यह पाकिस्तानी गेंदबाज होते तो यह एक बड़ा मुद्दा होता. हम रिवर्स स्विंग को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और अगर अर्शदीप 15वें ओवर में आकर गेंद को रिवर्स स्विंग करना शुरू कर सकता है, तो इसका मतलब है कि उससे पहले कुछ गंभीर काम किया गया था.”

वहीं उनकी बात को सपोर्ट करते हुए सलीम मलिक ने कहा कि

”मैं हमेशा यही कहता हूं कि कुछ टीमों के लिए आंखें मूंद ली जाती हैं. भारत उन टीमों में से एक है. मुझे जिम्बाब्वे में याद है, जब वसीम अकरम गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने उसे गीला कर दिया था. इस पर हम सभी इस पर हैरान थे कि कैसे एक तरफ गीला था. जब मैं गया और शिकायत की तो मुझ पर भारी जुर्माना लगाया गया.”

ALSO READ: “ये बस चीटिंग से सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं” इंजमाम उल हक ने सेमीफाइनल से पहले भारत के इन 2 खिलाड़ियों को बताया धोखेबाज