न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान Rohit Sharma की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर देगी। जिसकी शुरूआत 22 नंवबर को पर्थ के मैदान से होनी है। जहाँ पर पर्सनल कारणों की वजह से कप्तान रोहित शर्मा पहले 2 मुकाबले में मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में उनके विकल्प की तलाश अभी से ही चयनकर्ता और बीसीसीआई ने करना शुरू कर दिया है।
Rohit Sharma का टीम इंडिया का मिला विकल्प
पारिवारिक कारणों से पहले 2 मैचों में कप्तान Rohit Sharma के मौजूद नहीं रहने के कारण टीम इंडिया बहुत ज्यादा कमजोर नजर आने लगेगी। ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता और बीसीसीआई ने अभी से उन 2 मैचों की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए उस टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए टीम 2 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेलेगी।
इसके अलावा भारतीय टीम भी तैयारी करने के लिए इंडिया ए के खिलाफ 3 दिनों का एक मुकाबला खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया इंडिया ए टीम में शामिल एक खिलाड़ी को मुख्य टीम में शामिल कर सकती है। इंडिया ए टीम में 3 सलामी बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। जिसमें कप्तान रितुराज गायकवाड़, उपकप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और युवा साईं सुदर्शन नजर आ रहे हैं। अनुभव कम होने के कारण फिलहाल सुदर्शन इस रेस में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इंडिया ए के कप्तान पर रहेगा टीम का फोकस
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस सीरीज पर फोकस किया हुआ है। जिसके कारण ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे रितुराज गायकवाड़ को इस टीम की कप्तानी सौंपी है। जिन्होंने अभी हाल से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले का जादू दिखाया है। गायकवाड़ बांउसर गेंदो को बहुत अच्छे से खेलते हैं, जिसके कारण वो ऑस्ट्रेलिया में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैच खेलकर वो सीरीज शुरू होने से पहले ही पूरी तरह से तैयार हो जायेंगे। जिससे टीम को Rohit Sharma को कमी बहुत ज्यादा नहीं खलने वाली है। हालांकि बतौर कप्तान रोहित शर्मा की जगह फिलहाल कोई लेता हुआ नहीं नजर आ रहा है। जो बीसीसीआई के लिए एक चिंता का विषय है।