Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना डाले हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) 68 और पैट कमिंस (Pat Cummins) 8 रन बनाकर मैदान पर डंटे हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने ही खिलाड़ी पर भड़क गये और कहा यहां गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Rohit Sharma ने यशस्वी जायसवाल पर लगाया आरोप
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हमेशा ही मैदान पर खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई करते हुए नजर आते हैं. आज मैदान पर कई बड़े ड्रामे देखने को मिले, पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच धक्कामुक्की का वीडियो सामने आया.
वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मार्नस लाबुशेन को बताकर टोटका किया, उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फटकार लगाई है. सिली पॉइंट पर फील्डिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल को डांट लगाते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि अरे जैसू गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? जब तक बॉल खेलेगा नहीं तब तक उठाना नहीं और नीचे बैठे रह. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Stump Mic Gold ft. THE BEST, @ImRo45! 🎙️😂
The Indian skipper never fails to entertain when he’s near the mic! 😁#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 1 LIVE NOW pic.twitter.com/1fnc6X054a
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024
पहली पारी में अब तक 311 रन बना चुकी है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास ने पारी की शुरुआत की. अपना पहला मैच खेल रहे सैम कोंस्टास ने 65 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाए. वहीं उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन बनाए, इस दौरान ख्वाजा के बल्ले से 6 चौके निकले.
इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला, मार्नस 72 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं स्टीव स्मिथ अब तक 68 रन बनाकर मैदान पर डंटे हुए हैं. वहीं एलेक्स कैरी 31 रन बनाकर आउट हुए. वहीं पैट कमिंस अभी 8 रन बनाकर मैदान पर बने हुए हैं.
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3, आकाश दीप, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिले.