Posted inक्रिकेट, न्यूज

Rishabh Pant: “पूरी सीरीज हम उसके वजह से हारे..”, हार के बाद भड़के कप्तान पंत, सरेआम बताया हार की वजह

Rishabh Pant: "पूरी सीरीज हम उसके वजह से हारे..", हार के बाद भड़के कप्तान पंत, सरेआम बताया हार की वजह
Rishabh Pant: "पूरी सीरीज हम उसके वजह से हारे..", हार के बाद भड़के कप्तान पंत, सरेआम बताया हार की वजह

Rishabh Pant: गुवाहाटी में गर्त में डूबी टीम इंडिया जी हाँ यह कहना अभी गलत नहीं होगा. भारतीय टीम जो विदेश में सीरीज जीतना जानती थी आज के समय में वही भारत अपने घर पर ही क्लीन स्वीप का सामना कर रही है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट गिल की कप्तानी में हार मिली तो वही दूसरे मैच में पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में हार मिली. दूसरा टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को पांचवे दिन 408 रन से हारकर अब तक का भारत को सबसे बड़ी हार सौपी है.

अपने घर में भारत का इस तरह से लगतार हारना हर किसी को खटक ही रहा है. अब भारतीय टीम का 2-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद सवाल तो उठेंगे . इस बीच भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हार के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हार की वजह बताते हुए सीरीज में सफाया होने पर भी बयान दिया है .

Rishabh Pant ने बताया क्यों मिली हार

पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का हार की वजह से इस मैच में कहा चूक हुई यह बताया है. उन्होंने निराशा जाहिर की और कहा कि,

“निश्चित रूप से यह थोड़ा निराशाजनक है, आप जानते हैं, लेकिन एक टीम के रूप में हमें बेहतर होने की ज़रूरत है. और आपको विपक्षी टीम को श्रेय देना होगा कि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. क्योंकि, आप जानते हैं, इस तरह की सीरीज़ में, जो पहले से ही कठिन रही है अगर आप ज़्यादा सोचते हैं, तो आपको सीख लेकर एक टीम के रूप में टिके रहना होगा. निश्चित रूप से उन्होंने सीरीज़ में दबदबा बनाया, लेकिन साथ ही आप क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते. आप घर पर खेल रहे हैं, लेकिन साथ ही हमें अपनी मानसिकता को लेकर स्पष्ट रहने की ज़रूरत है. और खेल में ऐसे पल भी आए जब हम टीम पर बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन एक टीम के रूप में हमने उसका फायदा नहीं उठाया.  लेकिन, आप जानते हैं, भविष्य में हम बेहतर होंगे, इससे सीखेंगे और इससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.”

“पूरी सीरीज हम उसके वजह से हारे.” हार के बाद Rishabh Pant ने बताया हार की वजह

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा इस पूरे सीरीज में मिली हार का जिम्मेदार ठहारते हुए बताते है हमारी टीम को जो मौका मिला वह लम्बे समय तक उसका हम लोग फायदा नहीं उठाये. जिसकी कीमत पूरी सीरिज हार कर करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि,

“खेल में ऐसे क्षण आते हैं जहाँ आपको एक टीम के रूप में, एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, फायदा उठाने की ज़रूरत होती है. लेकिन एक टीम के रूप में हम लंबे समय तक इन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए, और इसकी कीमत हमें पूरी सीरीज़ में चुकानी पड़ी. (सीरीज़ से सकारात्मक बातें) मुझे लगता है कि सकारात्मक बात यह होगी कि हम अपनी योजना पर ध्यान केंद्रित करें, और हमें इसमें बेहतर होना होगा. यही एकमात्र चीज़ है जो हम इससे सीखेंगे.”

ALSO READ:IND vs SA: गुवाहाटी में गर्त में डूबा भारतीय टीम, इतिहास की सबसे बड़ी हार, गंभीर ही नहीं ये हैं हार के असली दोषी

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...