Posted inक्रिकेट, न्यूज

8 चौके 2 छक्के चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका को दिन में दिखाए तारे, चौथे दिन जीत से सिर्फ 156 रन दूर है भारत

Rishabh Pant IND vs SA
8 चौके 2 छक्के चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका को दिन में दिखाए तारे, चौथे दिन जीत से सिर्फ 156 रन दूर है भारत

Rishabh Pant: भारतीय मेन टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, लेकिन इस दौरे पर वापसी के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 2 मैचों की 4 दिवसीय मैच खेल रही है.

पहले मैच में इंडिया ए (India A) की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं, पहले पारी में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है. ऋषभ पंत की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ए अब पहले मैच में जीत से सिर्फ 156 रन दूर है. आइए आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं.

तनुष कोटियन, गुरनुर और अंशुल कंबोज के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले गए मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी की और पहली पारी में 309 रन बनाए, इस दौरान भारत के लिए तनुष कोटियन ने 4 विकेट झटके, वहीं साउथ अफ्रीका की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 234 रन ही बना सकी थी.

साउथ अफ्रीका की टीम पहले पारी में 75 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी. इस पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका ने घुटने टेके. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज दूसरी पारी में सिर्फ 199 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज तनुष कोटियन और अंशुल कंबोज के सामने बेबस नजर आए.

भारत के लिए दूसरी पारी में तनुष कोटियन ने एक बार फिर 4 विकेट झटके, वहीं अंशुल कंबोज ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही गुरनुर बरार ने भी साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

Rishabh Pant ने चोट से वापसी के साथ ही साउथ अफ्रीका की उड़ाई नींद

भारतीय टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जहां पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले आयुष म्हात्रे सिर्फ 6 रन पर आउट हुए, वहीं साई सुदर्शन भी सिर्फ 12 रन ही बना सके. भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पड्डीकल भी 5 रन ही बना सके.

इसके बाद नंबर 4 पर आए रजत पाटीदार और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय पारी को संभाला. रजत पाटीदार और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई. रजत पाटीदार 28 रनों पर आउट हुए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान ऋषभ पंत और आयुष बदोनी मैदान पर खड़े हैं. आयुष बदोनी 6 गेंदों पर अपना खाता नही खोल सके हैं.

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 81 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर मैदान पर खड़े हैं. अब इस मैच में 1 दिन का खेल बचा हुआ है और भारतीय टीम को अगर इस मैच को जीतना है, तो 156 रन बनाने होंगे, इसके लिए कप्तान ऋषभ पंत और आयुष बदोनी को बड़ी पारी खेलनी होगी. इन दोनों खिलाड़ियों में से एक को शतकीय और एक को अर्द्धशतकीय पारी खेलनी होगी.

ALSO READ: आख़िरकार Sanju Samson को राजस्थान रॉयल्स ने किया बाहर, आईपीएल 2026 में इस टीम में शामिल हुए संजू सैमसन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...