Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने पहला टेस्ट मैच 30 रनों से गंवा दिया और अब गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी पिछड़ चुकी है. भारतीय टीम के इस मैच में पिछड़ने की असली वजह भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में टीम इंडिया से वापसी की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय कप्तान से एक बड़ी गलती हुई और टीम इंडिया अब शिकस्त के कगार पर खड़ी है. साउथ अफ्रीका को इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुँचाने वाले मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने अब ऋषभ पंत की वो गलती बताई है, जिसकी वजह से टीम इंडिया बैकफूट पर है.
ऋषभ पंत की ये गलती बन रही भारत के हार की वजह
भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उस समय भारतीय टीम एकदम बैकफूट पर खड़ी थी. हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत ने एक ऐसा शॉट खेल अपना विकेट गंवाया जो चर्चा का विषय रहा. भारतीय टीम को ऋषभ पंत से एक बड़ी साझेदारी और सूझबूझ की जरूरत थी, लेकिन भारतीय कप्तान ने कोई जिम्मेदारी नही ली.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिस तरह से आउट हुए उसके बाद फैंस उनके उपर गुस्सा हो गए. साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के लंबे कद के मार्को यानसेन ने शॉर्ट गेंद फेंकी जो भारतीय कप्तान ऋषभ पंत के शरीर की तरफ आई और उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई, इस तरह से ऋषभ पंत ने अपना विकेट गंवा दिया.
मार्को यानसेन ने बताई क्या थी ऋषभ पंत की गलती
मार्को यानसेन से पूछा गया कि क्या भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने गलत शॉट खेला? तो इस पर यानसेन ने जवाब देते हुए कहा कि “ऐसा नहीं है कि चीजें हमेशा आपके हिसाब से होंगी.”
मार्को यानसेन ने इस दौरान आगे कहा कि
“कई बार ऐसा होता कि ऋषभ पंत उस गेंद को पचास सीट पीछे मारते, सीधे मेरे सिर के ऊपर से मारते और फिर हम अलग बातें कर रहे होते.”
मार्को यानसेन ने गुवाहाटी के विकेट की तारीफ करते हुए कहा कि
“यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है. इसमें अच्छी गति, अच्छा उछाल है. अगर आप शॉर्ट गेंद को अच्छी तरह से खेलते हैं, तो आप रन बनाएंगे और अगर आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो आपको विकेट मिलेंगे.”
